home page

Weather Update : भीलवाड़ा शिमला से भी हुआ ठंडा, कोहरा और बादल छाने से मावठ आने की संभावना

मंगलवार की सुबह भी पूरे जिले में घना कोहरा छाया हुआ था, जिसकी वजह से 10 फीट से आगे कुछ भी दिखाई नही दे रहा था।
 | 
मौसम

Newz Funda, Rajasthan Desk  प्रदेश भर में ठंड एक बार फिर से पूरा जोर पकड़ रही है। मौसम के अलर्ट का असर पिछले दो दिनों से भीलवाड़ा में देखने को मिल रहा है। रविवार रात से जिले में शीतलहर ने तापमान में फिर से गिरावट ला दी है। 

रात को एक बार फिर पारा 3 डिग्री पर पहुंच गया। इधर, सोमवार सुबह से जिले के सभी क्षेत्रों में बादल छाए हुए है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा, है कि जिले में छाए बादलों से मावठ  भी हो सकती है।

हाईवे, रेलवे ट्रैक की थमी रफ्तार

जिलेभर में पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे सर्दी का असर भी बहुत तेज हो रहा है। मंगलवार की सुबह भी पूरे जिले में घना कोहरा छाया हुआ था। इस कोहरे की वजह से 10 फीट से आगे कुछ भी दिखाई नही दे रहा था। 

जिस वजह से हाईवे पर वाहनों की रफतार थम सी गई। ऐसे में हाईवे पर चल रहे वाहनों के ड्राइवर अपनी गाड़ियों को साइड में लगाकर कोहरा हटने का इंतजार कर रहे है। कोहरे की वजह से विजीविलीटी कम हो गई, जिस कारण रेलवे ट्रैक पर भी ट्रेनों के चलने में दिक्कत आ रही है।

तापमान में आई गिरावट

यदि मंगलवार सुबह की बात की जाए तो जिले का तापमान 3 डिग्री रिकार्ड किया गया है। वहीं सुबह 8 बजे तापमान बढ़कर 9 डिग्री तक पहुंच गया। लेकिन सूर्य देव ने 9  बजे तक भी दर्शन नही दिए। तापमान बढ़ने से सर्दी के प्रकोप में कोई कमी देखने को नहीं मिली। घने कोहरे की वजह से लोग अपने घरों में ही बंद हो कर रह गए है।

किसान कर रहे है मावठ की उम्मीद

पिछले दो दिनों से कई इलाकों में काले बादल मंडरा रहे है। जिससे किसान मावठ की उम्मीद कर रहे है। मतलब कि किसानों को उम्मीद है, कि जल्द ही जिले में बारिश हो सकती है। अगर इस मौसम में बारिश होती है, तो यह फसलों के लिए काफी फायदेमंद होने वाली है।

मौसम विभाग की जानकारी

मौसम विभाग का कहना है, कि अगले कुछ दिन और भीलवाड़ा में ठंड का कहर इसी तरह ही जारी रहने वाला है। घने कोहरे के साथ-साथ बादल भी छाए हुए है, जिसके चलते कुछ जिलों में भारी बारिश होने के भी आसार नजर आ रहे है।