home page

Ajab Gajab: जीवनसाथी बने 2.3 फुट के अजीम और 3 फुट की बुशरा, ऐसे हुआ निकाह

कैराना के अजीम मंसूरी और हापुड़ की बुशरा ने बुधवार को शादी की ओर अब एक दूसरे के हमसफर बन गए हैं। शादी समरोह में मौजूद लोगों के सामने दोनों ने एक दूसरे को कबूल किया।

 | 
up shadi

Newz Funda, Uttar Pardesh शामली में इस समय एक शादी चर्चाओं का कारण बनी हुई है। शादी इसलिए अनोखी है क्योंकि इसमें दुल्हा दुल्हन महज 2 से 3 फुट के ही हैं। ये शादी शामली के कैराना के रहने वाले अजीम मंसूरी का बुधवार को हापुड़ की बुशरा की है।

अब ये जोड़ा इस शादी के बाद खुश हैं। इन दोनों की शादी में दुल्हे की कैराना से हापुड़ बारात गई। दोनों परिवारों के तमाम रिश्तेदारों और अन्य लोगों के सामने  निकाह कराया गया। 

हापुड़ के मजीदपुरा में ये छोटे से कद की रहने वाली बुशरा फिलहाल बीण् कॉम की पढ़ाई कर रही हैं। बुशरा ने बताया कि उनको अजीम बहुत पसंद हैं। आपको बता दें की बीते माह ही बुशरा और अजीम की शादी की बात पक्की हुई थी।

शादी ऐसी की लेनी पड़ी पुलिस की मदद 

शादी करवाने की मांग को राजनेता के सामने उठाने वाला अजीम सोशल मीडिया पर काफी चर्चित था। इसलिस बुशरा के परिवार का कहना था कि यह निकाह आम निकाह से अलग था। 

उन्हें अंदाजा था कि निकाह में काफी संख्या में लोग जमा होगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। चर्चित जोड़े को देखने क लिए लोगों का रेला बुशरा घर पहुंच रहा था। 

इसलिए बुशरा परिवार ने इस निकाह को बिना किसी परेशानी के करने के लिए डीएम और एसपी से सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे पुलिसबल के साथ.निकाह पूरा होने तक मौजूद रहे थे।

 मैं बहुत खुश हूंए मेरा निकाह हो गया. अजीम मंसूरी

मीडिया से बात करते हुए अजीम मंसूरी ने कहाए ष्आज मेरा निकाह हो रहा हैए इसलिए मैं काफी खुश हूं। एक सवाल में अजीम से पूछा गया कि आपने प्रधानमंत्री, यूपी मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव को न्योता देने की बात कही थी।

तो उन्होंने इसका जबाव देते हुए  कहाए श्श्मेरी  ख्वाहिश थी कि मेरे निकाह में यह सभी बड़े चेहरे आएं, लेकिन मुलायम सिंह यादव के निधन होने के कारण अखिलेश यादव को शादी का न्योता नहीं भेज पाए।