home page

आखिर क्यों ‘बैल कोल्हू’ रखा गया New Delhi Railway Station के प्लेटफॉर्म नंबर 16 का Name? ये है पूरा मामला

New Delhi Railway Station के paltform 16 का name बदलकर बैल कोल्हू रखा गया है। 

 | 
wqre

Newz Funda, New Delhi नई दिल्ली से एक रोचक खबर के बारे में आपको बता रहे हैं। यहां के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 का नाम चेंज कर दिया गया है।

नया नाम रखे जाने की वजह भी खास है। आपको बता दें कि यह जिम्मेदारी ली है उत्तरप्रदेश की रोजमर्रा के सामान बनाने वाली एक कंपनी ने।

जिसका नाम बीएल एग्रो है, उसको ही नाम बदलने का हक दिया गया है। जिसके बाद प्लेटफॉर्म का नाम अब इस कंपनी के तेल ब्रांड ‘बैल कोल्हू’ और ‘नॉरिश’ के आधार पर रखा गया है।

रेलवे ने हाईब्रिड मीडिया को न्यू, इनोवेटिव नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम के तहत ही नाम बदलने को लेकर अधिकार दिया है।

जिसके तहत एनडीएलएस प्लेटफॉर्म के नाम को चेंज करने के लिए करार दे दिया गया है। हाईब्रिड मीडिया का यह बीएल एग्रो के साथ करार सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

अक्टूबर से यह करार शुरू हुआ है। जो आगामी एक साल तक रहेगा। बीएल एग्रो को करार के तहत ही नाम बदलने को लेकर तीन प्लेटफार्म दिए गए हैं।

जिनमें नंबर 14, 15 और 16 हैं। जिसके बाद 15 और 14 को नॉरिश व 16 को अब ‘बैल कोल्हू प्लेटफॉर्म-16’ के तौर पर पहचान मिली है। 

कंपनी ने जो बताया है, उसके बाद ही योजना को सिरे चढ़ाया गया है। आपको बता दें कि बैल कोल्हू के सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स जो लोग बनाए गए हैं, उनमें मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, और नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल हैं।

इन सेलिब्रिटीज के जिम्मे है प्रचार की कमान

वहीं, नॉरिश के लिए ब्रांड एंबेसेडर की जिम्मेदारी शिल्पा शेट्टी को दी गई है। शर्तों के साथ ही पैनल, होर्डिंग और विनाइल रैपिंग लगाने के मामले में परमिशन दी गई है।

कंपनी के साथ करार में प्लेटफार्मों को सजाने, महिलाओं के लिए गुलाबी क्यूबिकल बनाने का काम मुख्य तौर पर रहेगा।

इसके अलावा ब्रांडों का प्रमोशन करना और वहां के बुनियादी ढांचे के रखरखाव का काम भी करने का ठेका कंपनी के पास रहेगा। नियमों के तहत ही काम का अधिकार दिया गया है।

बरेली में कंपनी का मुख्यालय है। इसका 58 हजार से ज्यादा खुदरा विक्रेताओं के साथ एक बड़ा वितरण नेटवर्क बताया गया है।