home page

चेकिंग में पकड़ गया 1 किलो विदेशी सोना, ऑस्ट्रेलिया से नेपाल और फिर यूपी...

ऑस्ट्रेलिया सरकार का सोने के बिस्किट पर बना था ट्रेडमार्क,नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था तस्करी का सोना। पुलिस ने तस्करों को दबोचा........

 | 
dsegfdrgt

Newz Funda, New Delhi खबर मिली है कि यूपी के सुल्तानपुर जिले में चेकिंग के समय पुलिस नें तस्करों से 1 किलोग्राम के सोने के बिस्किट बरामद किए है। सोने के बिस्किटों पर ऑस्ट्रलिया सरकार का ट्रेड मार्क बना हुआ है। 

मिली खबर के अनुसार यह तस्करी के सोने को नेपाल के रास्ते से भारत लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही पुलिस में चेकिंग के दौरान सोने के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं अब पुलिस द्वारा उनसे पुछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, (DRI, LZU) डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस, लखनऊ जोनल यूनिट को खबर मिली थी विदेश से सोना (Gold Biscuit) गोरखपुर से प्रयागराज के रास्ते वाया सुल्तानपुर तस्करी किया जा रहा है. इस संबंध में सुल्तानपुर पुलिस से संपर्क किया गया. 

जिसके बाद चेकिंग के दौरान तीन लोगों को पकड़ लिया गया. जिन लोगो को पकड़ा गया है उनके पास से लगभग 1 किलो सोना मिला है जो बिस्किट के रूप में है और उस पर ऑस्ट्रेलिया सरकार का ट्रेड मार्क है। पुलिस द्वारा कि गई पुछताछ में तस्करों ने बताया है कि इस सोने को नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था। इस सब के बाद DRI ने आगे की जांच को जारी रखा है। बताया जा रहा है कि इस घटना के तार ऑस्ट्रेलिया ,नेपाल और भारत से जुड़े हैं। 

एएसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि DRI, लखनऊ जोन यूनिट को खुफिया जानकारी मिली थी कि नेपाल के रास्ते सोने की तस्करी हो रही है. इसपर सुल्तानपुर पुलिस से संपर्क किया गया. पुलिस और DRI की टीम ने मिलकर जॉइन्ट ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद चेकिंग के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

उनके पास से एक वाहन, 4 सोने के बिस्किट (ऑस्ट्रेलिया मार्का) बरामद हुए हैं. इन सोने के बिस्किट की कीमत कीमत 60 से 70 लाख रुपये आंकी गई है. आशंका जताई जा रही है इनके पीछे पूरा रैकेट हो सकता है. जांच के बाद कई कड़ियां खुल सकती हैं.