ईशांत शर्मा के फैंस के लिए आई जबरदस्त खबर, अब WI सीरीज में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

Newz Funda, Newdelhi: टीम इंडिया से पिछले काफी वक्त से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को अचानक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वह भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI Series) पर खास काम करते दिखेंगे. ईशांत का करियर अंतिम पड़ाव पर है.
सीरीज में नहीं दिया मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीमों का ऐलान हो चुका हैे, लेकिन किसी भी फॉर्मेट में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मौका नहीं दिया गया. हालांकि वह काफी वक्त से केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं. महज 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ईशांत अब इस सीरीज के दौरान भी नजर आएंगे.
मिली बड़ी जिम्मेदारी
2 सितंबर को 35 साल के होने वाले ईशांत मैदान पर पसीना बहाने के बजाय कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे. 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में ईशांत को कमेंटेटर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. ईशांत ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था. तब से वह नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है, इसके बावजूद ईशांत कमेंटेटर की भूमिका में दिखेंगे. हाल में दिनेश कार्तिक भी कमेंटेटर के रोल में दिखे थे, जिन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है.
खेले हैं 100 से ज्यादा टेस्ट
ईशांत का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. उन्हें ज्यादा मौके केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही मिले. ईशांत ने अपने करियर में अभी तक 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 311, वनडे में 115 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 8 विकेट लिए हैं.