home page

इस खिलाड़ी ने तोड़ दिखाया MS धोनी का महारिकॉर्ड, यह नहीं थी हर किसी के बस की बात

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्टोक्स ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में हराकर हासिल की. 
 | 
इस खिलाड़ी ने तोड़ दिखाया MS धोनी का महारिकॉर्ड

Newz Funda, Newdelhi: बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड ने सर्वाधिक 5वीं बार 250+ स्कोर चेज किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों में 4 बार 250 से ज्यादा का स्कोर चेज किया था.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. दोनों की कप्तानी में उनकी टीमों ने एक समान 3-3 बार 250 प्लस के आंकड़े को सफलता पूर्वक चेज किया है. 

हैरी ब्रूक की 75 रन की पारी और क्रिस वोक्स (नाबाद 32) के साथ उनकी 7वें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने रोमांचक जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने इस तरह से हेडिंग्ले में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक जीत दर्ज करने का सिलसिला जारी रखा. उसने 2019 में बेन स्टोक्स की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था लेकिन इस बार इंग्लैंड का कप्तान नहीं चल पाया. ऐसे में ब्रूक ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी संभाली. 

इंग्लैंड ने 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 254 रन बनाकर सीरीज को रोमांचक बनाए रखा. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. 

नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण इंग्लैंड का स्कोर एक समय 6 विकेट पर 171 रन था. अपना 10वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं ब्रूक को ऐसे में वोक्स के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला. ब्रूक ने मिशेल स्टार्क (78/5) की गेंद पर आउट होने से पहले 93 गेंदों का सामना किया. ब्रूक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे मार्क वुड ने आठ गेंदों पर 16 रन की नाबाद पारी खेली. वोक्स ने स्टार्क पर विजयी चौका लगाया. 

बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड की टीम टेस्ट में बैजबॉल गेम खेल रही है. दोनों की देखरेख में अंग्रेज टीम अब टेस्ट में भी वनडे की तरह बैटिंग कर रही है. बैजबॉल के आने से टेस्ट क्रिकेट में रोमांच लौट रहा है और दर्शक भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचने लगे हैं.