ईशान किशन ने डेब्यू मैच में दिखाया जबरदस्त जलवा, कोहली को फील्डिंग की दी सही सलाह
डेब्यू मुकाबले में किशन विकेट के पीछे काफी शानदार नजर आए. उन्होंने टीम के लिए दो महत्वपूर्ण कैच लपके. इस बीच समय-समय पर वह खिलाड़ियों को हिदायत भी देते नजर आए.

Newz Funda, Newdelhi: आखिरकार वाइट बॉल क्रिकेट के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) को रेड बॉल क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया है. अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में वह क्षेत्ररक्षण के दौरान चर्चा में रहे.
इस दौरान कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्हीं वीडियो में एक विराट कोहली ( Virat Kohli ) के साथ मैदान में हुई उनकी बातचीत का भी है. यहां वह कोहली सही स्थान पर क्षेत्ररक्षण करने की हिदायत देते हुए नजर आ रहे हैं.
किशन ने लपके दो शानदार कैच:
डेब्यू मुकाबले में किशन विकेट के पीछे काफी शानदार नजर आए. उन्होंने टीम के लिए दो महत्वपूर्ण कैच लपके. इस बीच समय-समय पर वह खिलाड़ियों को हिदायत भी देते नजर आए. ( Ishan Kishan ) एक फैन ने पूरे मैच के दौरान उनकी बातचीत का वीडियो कंपाइल करते हुए साझा किया है. इस वीडियो में वह एक जगह विराट कोहली को भी निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं.
गिल को भी समझाया:
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि क्षेत्ररक्षण के दौरान शुभमन गिल अपनी जगह पर सही नजर नहीं आ रहा थे. ( Ishan Kishan ) फिर क्या ईशान ने गिल को कप्तान की धमकी देते हुए कहा, ‘अरे रोहित भाई फिर गाली देंगे तेरे को…’, ईशान के इस बात पर गिल ने भी अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘अच्छा चलो फिर मैं आ जाता हूं…’
डोमिनिका टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत:
डोमिनिका टेस्ट का पहला दिन भारत के नजरिए से अच्छा गुजरा है. ब्लू टीम ने मेजबान टीम को पहली पारी में जहां केवल 150 रन पर ढेर कर दिया. वहीं अपनी पहली पारी का आगाज करते हुए दिन की समाप्ति तक 80 रन बना लिए हैं. ( Ishan Kishan ) टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (40) और कैप्टन रोहित शर्मा (30) पहले दिन नाबाद लौटे.