मुंबई रेफर किए जा सकते हैं Rishabh Pant, Accident के बाद वापसी में लग सकता है इतना टाइम
टीम इंडिया के विकेटकीपर Rishabh Pant को जल्द ही मुंबई रेफर किया जा सकता है।

Newz Funda, New Delhi टीम इंडिया के विकेटकीपर Rishabh Pant को लेकर इस वक्त बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि उनको जल्द ही मुंबई रेफर किया जा सकता है। अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम ही उनका इलाज करेगी।
Rishabh Pant की Car रुड़की में Accident का शिकार हो गई थी। बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर 30 दिसंबर को घर जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार रेलिंग से टकरा गई थी। जिसके कारण उनको गंभीर चोटें लगीं।
वहीं, कार भी जलकर बुरी तरह से खाक हो गई थी। बताया जा रहा है कि पंत के माथे, पीठ और पैरों में चोटें हैं। हादसे के बाद पंत को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया था। जिसके बाद उनको गंभीरता के चलते देहरादून के लिए रेफर किया गया था। अब वहां के मैक्स हॉस्पिटल में वे भर्ती हैं, जहां डॉक्टर इलाज करने में जुटे हैं।
सूत्रों से पता लगा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड मामले में कोई नरमी बरतने के मूड में नहीं है। एक अखबार की ओर से भी रिपोर्ट छापी गई है कि पंत का इलाज अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी।
अभी ये मेडिकल टीम लगातार देहरादून के मैक्स अस्पताल के चिकित्सकों के टच में बनी हुई है। जिसके बाद उनके पूरे हेल्थ अपडेट को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
विदेश में भी करवाया जा सकता है इलाज
पता ये भी लगा है कि अगले कुछ दिन तक पंत को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में ही रहना होगा। इसके बाद ही मुंबई भेजा जाएगा। जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम देखेगी कि पंत के लिंगामेंट की चोटें कैसी हैं, उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही इलाज शुरू किया जाएगा।
हो सकता है कि इसको लेकर विदेश में भी इलाज करवाया जाए। वहीं, ये भी सामने आया है कि पंत को वापसी करने या फिट होने में ही लगभग 9 महीने लग सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंत इसी वजह से लंबे टाइम तक मैदान से बाहर रह सकते हैं।