Pak Vs Eng: पाकिस्तान को अपने ही घर में मिली करारी मात, इंग्लैंड ने 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज
इतिहास में पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान को अपने ही घर में क्लिन स्विप का सामना करना पड़ें. जी हां, इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है.
Newz Funda, Sports Desk इंग्लैंड ने पाकिस्तान को कराची टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान में खेली गई 3 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 3-0 से जीत हासिल की और पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया. सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की.
इंग्लैंड की बैज़बॉल नीति का असर यहां भी दिखा, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने पूरी तरह से आक्रामक खेल दिखाया.
इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 306 का स्कोर बनाया था, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 354 रन बनाए थे.
दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 216 पर ही ऑलआउट हो गई थी और फिर बाद में इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर ही 170 के लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया. कराची टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 18 साल के रेहान अहमद हीरो साबित हुए, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट झटके.
A 3-0 series whitewash
रेहान अहमद टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा प्लेयर भी बन गए हैं, उन्होंने यह कारनामा 18 साल 128 दिन की उम्र में किया है. रेहान अहमद ने पहली पारी में 2, दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे.
इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़
• पहला टेस्ट (रावलपिंडी)- इंग्लैंड 74 रनों से जीता
• दूसरा टेस्ट (मुल्तान)- इंग्लैंड 26 रनों से जीता
• तीसरा टेस्ट (कराची)- इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
पाकिस्तान के लिए यह हार काफी बुरी है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान को पहली बार घर में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है.
साथ ही यह घर में उसने लगातार दूसरी सीरीज गंवाई है, इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया भी उसे घर में ही 1-0 से हराकर गया था. पाकिस्तान ने अपने घर में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज 1954/55 में खेली थी, जब भारत वहां गया था. पांच टेस्ट की वह सीरीज़ 0-0 ड्रॉ हो गई थी.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान में करीब 22 साल के बाद टेस्ट सीरीज़ जीती है. इससे पहले जब इंग्लैंड ने 2000/01 में पाकिस्तान का दौरा किया था, तब उसने 1-0 से सीरीज जीती थी. इंग्लैंड की पाकिस्तानी जमीं पर ये कुल मिलाकर तीसरी टेस्ट सीरीज जीत है.