home page

India Playing 11 vs Bangladesh: रजत पाटीदार या ईशान किशन में से कौन होगा प्लेइंग इलेवन में शामिल, जानें पूरी जानकारी

भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरे पर अब तक टीम इंडिया ने बहुत खराब प्रदर्शन दिखाया है, जिसमें से टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से हार चुकी है. 

 | 
india team

Newz Funda, Sports Desk India Playing 11 vs Bangladesh: बांग्लादेश ने अपने घर में भारतीय टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. 

अब सीरीज का आखिरी यानी तीसरा वनडे मैच आज (10 दिसंबर) को चटगांव में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा.

कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं. दूसरे मुकाबले में कैच लेने के दौरान रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी. वह मुंबई वापस लौट गए हैं. रोहित की जगह अब तीसरे वनडे मैच में केएल राहुल कप्तानी करते नजर आएंगे.

राहुल के सामने मजबूत प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती

राहुल अपनी कप्तानी में यह मैच जीतकर टीम की साख बचाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. मगर उनके सामने चोट से जूझ रही स्क्वॉड में से बेस्ट प्लेइंग-11 बनाना एक मुश्किल चुनौती रहेगी. 

रोहित की गैरमौजूदगी में प्लेइंग-11 में ओपनर ईशान किशन या आईपीएल स्टार रजत पाटीदार को मौका मिला सकता है. यदि रजत खेलते हैं, तो यह उनका डेब्यू मैच होगा. वैसे डेब्यू के लिए राहुल त्रिपाठी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

दीपक चाहर और कुलदीप सैन हुए बाहर 

चोट के कारण तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. अब स्क्वॉड में सिर्फ तीन ही तेज गेंदबाज बचे हैं. यह शार्दुल, सिराज और उमरान हैं. 

ऐसे में कप्तान राहुल अपनी प्लेइंग इलेवन में एक्स्ट्रा स्पिनर खिलाकर गेंदबाजी मजबूत करना चाहेंगे. यह अक्षर और वॉशिंगटन के साथ तीसरे स्पिनर कुलदीप यादव या शाहबाज अहमद हो सकते हैं.

मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन/रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.

बांग्लादेश टीम: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और इबादत हुसैन.

वनडे सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश स्क्वॉड

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.

बांग्लादेश टीम:  लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरूल हसन सोहन.