home page

IND vs BAN: BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 12 साल बाद इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

IND vs BAN Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पहले शमी को चुना था, लेकिन शमी अभी तक फिट नहीं हुए हैं. इसी को देखते हुए BCCI ने एक नए पेसर को मौका दिया है. 

 | 
ind vs bangladesh

Newz Funda, Sports Desk IND vs BAN Test Series: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैच भी खेले जाने है. इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. 

उन्होंने इस सीरीज के लिए चोटिल सीनियर तेज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जिसने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 12 साल पहले खेला था. 

विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया कहर

टीम इंडिया के सीनियर तेज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कंधे में चोट के चलते वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. 

क्रिकबज की खबर के मुताबिक टेस्ट टीम में उनकी जगह 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था. 

घरेलू क्रिकेट के दम पर मिली जगह 

31 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) अपना एकमात्र टेस्ट 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. तब से, उन्होंने सात वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसमें 10 मैचों में 19 विकेट लिए थे. उन्हें इस शानदार खेल के बाद ही टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

घरेलू क्रिकेट सफल गेंदबाजों में से एक

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपने 96 मैचों के करियर में 353 विकेट लिए हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ 2019-20 सीजन भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए थे. उनके इस शानदार खेल के बाद ही सौराष्ट्र की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी. 

ये हो सकती है भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.