हरियाणा के गरीब परिवार की महिलाओं को मिलेंगे पुरे 3 लाख, इस तरह करें योजना में आवेदन !
Newz funda, Haryana | Haryana matrushakti udyamita yojna: हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक ऐसी योजना चलाई है जिसमें वे घर बैठकर काम कर सकतीं हैं. पूरी जानकारी ना होने के कारण कुछ महिलाएं इस योजना से वंचित रह जाती है.
Jun 21, 2023, 16:53 IST
| Newz funda, Haryana | Haryana matrushakti udyamita yojna: हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक ऐसी योजना चलाई है जिसमें वे घर बैठकर काम कर सकतीं हैं. पूरी जानकारी ना होने के कारण कुछ महिलाएं इस योजना से वंचित रह जाती है. आज हम आपको इस योजना के बारें में विस्तार से बताएंगे. इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को बैंकों के द्वारा 3 लाख तक का लोन दिलवाया जाएगा जिस से वे स्वयं का एक व्यवसाय शुरू कर सकेंगी.
जानिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना के बारे में (Haryana matrushakti udyamita yojna)
मातृशक्ति उद्यमिता योजना महिला विकास निगम द्वारा चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए महिलाओं को 3 लाख रुपए तक का लोन दिलवाने की व्यवस्था की गई है. जिससे वह खुद का काम शुरू कर सकें. योजना का यही उद्देश्य है की वे प्रदेश की महिलाओं को अपना उद्योग शुरू करने के लिए प्रेरित करें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें.
मातृशक्ति उद्यमिता योजना की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि लोन लेने के बाद समय पर किस्त का भुगतान करने पर तीन साल तक 7% ब्याज की अनुदान राशि हरियाणा सरकार का महिला विकास निगम द्वारा दिया जाएगा.
योजना की शर्तें(Haryana matrushakti udyamita yojna)
उस महिला की पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
वह महिला हरियाणा राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18- 60 वर्ष के बीच में ही होनी चाहिए.
वह महिला किसी बैंक से डिफाल्टर न हो.