home page

हरियाणा के गरीब परिवार की महिलाओं को मिलेंगे पुरे 3 लाख, इस तरह करें योजना में आवेदन !

Newz funda, Haryana | Haryana matrushakti udyamita yojna: हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक ऐसी योजना चलाई है जिसमें वे घर बैठकर काम कर सकतीं हैं. पूरी जानकारी ना होने के कारण कुछ महिलाएं इस योजना से वंचित रह जाती है.
 | 
हरियाणा के गरीब परिवार की महिलाओं को मिलेंगे पुरे 3 लाख, इस तरह करें योजना में आवेदन !

Newz funda, Haryana | Haryana matrushakti udyamita yojna: हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक ऐसी योजना चलाई है जिसमें वे घर बैठकर काम कर सकतीं हैं. पूरी जानकारी ना होने के कारण कुछ महिलाएं इस योजना से वंचित रह जाती है. आज हम आपको इस योजना के बारें में विस्तार से बताएंगे. इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को बैंकों के द्वारा 3 लाख तक का लोन दिलवाया जाएगा जिस से वे स्वयं का एक व्यवसाय शुरू कर सकेंगी.

जानिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना के बारे में (Haryana matrushakti udyamita yojna)
मातृशक्ति उद्यमिता योजना महिला विकास निगम द्वारा चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए महिलाओं को 3 लाख रुपए तक का लोन दिलवाने की व्यवस्था की गई है. जिससे वह खुद का काम शुरू कर सकें. योजना का यही उद्देश्य है की वे प्रदेश की महिलाओं को अपना उद्योग शुरू करने के लिए प्रेरित करें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें.

मातृशक्ति उद्यमिता योजना की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि लोन लेने के बाद समय पर किस्त का भुगतान करने पर तीन साल तक 7% ब्याज की अनुदान राशि हरियाणा सरकार का महिला विकास निगम द्वारा दिया जाएगा.

योजना की शर्तें(Haryana matrushakti udyamita yojna)
उस महिला की पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
वह महिला हरियाणा राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए.

आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18- 60 वर्ष के बीच में ही होनी चाहिए.
वह महिला किसी बैंक से डिफाल्टर न हो.

यह सब काम कर सकेंगी(Haryana matrushakti udyamita yojna)

योजना से जुड़कर महिलाएं ऑटो रिक्शा, थ्री- व्हीलर, ई- रिक्शा, ब्यूटी पार्लर, सैल्यून, टेलरिंग, बुटीक, फोटोस्टेट की दुकान, पापड़ व अचार बनाना, फूड स्टॉल, बिस्किट, नमकीन आदि बनाना, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, टिफिन सर्विस इत्यादि काम शुरू कर सकेंगी.

योजना के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स(Haryana matrushakti udyamita yojna)
योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं को आवेदन पत्र के साथ राशनकार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण- पत्र जमा  करने होंगे. इसके साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी देने होंगे.
योजना की पूरी जानकारी लेने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम के जिला कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं.