home page

महिलाओं और बुजुर्गों कि 3 जुलाई से होगी मौज, मिलेगा यह लाभ

प्रदेश में 3 जुलाई से महिलाओं और बुजुर्गों को बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी.टोंक जिले में करीब 1 लाख 8 हजार लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी. जानिए योजना की संपूर्ण जानकारी...
 | 
महिलाओं और बुजुर्गों कि 3 जुलाई से होगी मौज, मिलेगा यह लाभ  

Newz Funda, Rajasthan: प्रदेश में 3 जुलाई से महिलाओं और बुजुर्गों को बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी.टोंक जिले में करीब 1 लाख 8 हजार लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी.

3 जुलाई को कृषि ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में 1.08 लाख लोगों के खातों में एक साथ 10 करोड़ 80 लाख रुपये ऑनलाइन जमा कराए जाएंगे.

राज्य स्तर पर यह कार्यक्रम जयपुर के आरआईसी, झालाना संस्थानिक एरिया में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करेंगे.

राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जिलों में आयोजित कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और वृद्धजन, एकलनारी, विशेष योग्यजन, लघु वसीमांत कृषक पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उनके खाते में रुपए ट्रांसफर करेंगे.

सामाजिक न्याय वअधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के 1 लाख 7 हजार 953 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खाते में 10 करोड़ 80 लाख रुपये इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 1 मई 2023 से न्यूनतम 1 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिए जाने से 75 वर्ष तक की आयु के पात्र लाभार्थियों को वर्तमान में देय 500 एवं 750 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी.

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
सीईओ ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक ली. जिले में आयोजित होने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) देशलदान ने सामाजिक न्याय वअधिकारिता विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली.

सीईओ ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह को योजना से संबंधित लाभार्थियों के आमंत्रण, आवागमन, अल्पाहार वभोजन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.बैठक में सामाजिक न्याय औरअधिकारिता विभाग, सूचना वप्रौद्योगिकी विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

.