home page

Pension पर आया है ये बड़ा अपडेट, मोदी सरकार से की गई अहम मांग, आगे क्या होने वाला है जानें

NPS के तहत बीते वित्त वर्ष की जमा राशि 1,779 करोड़ रुपये को वर्तमान वित्त वर्ष की उधार सीमा से कम नहीं करने का आग्रह भी किया.

 | 
notes

Newz Funda, New Delhi पेंशन के जरिए नौकरी का कार्यकाल पूरा कर चुके लोगों को काफी राहत मिलती है। वहीं अब Pension को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रही है। हिमाचल प्रदेश ने केंद्र सरकार से नई पेंशन योजना को लेकर एक अहम मांग सामने रखी है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने Center goverment से आग्रह किया कि राज्य सरकार के माध्यम से नई पेंशन योजना के तहत जमा की गई 9,242,60 करोड़ रुपये की राशि को वापिस करने के लिए पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण PFRDA को निर्देश जारी किया जाए।

पेंशन स्कीम

हिमाचल प्रदेश के सूचना विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह आग्रह किया। Center सरकार राज्य सरकार के जरिए NPS के तहत जमा की गई 9,242,60 करोड़ रुपये की राशि को वापस करने के लिए PFRDA को निर्देश जारी करे।

पेंशन राशि

Hp मुख्यमंत्री ने NPS के तहत पिछले विष वर्ष की जमा राशि 1.779 करोड़ रुपये को वर्तमान वित्त वर्ष की उधार सीमा से कम नहीं करने का आग्रह भी किया। उनका कहना था कि राज्य पर अगले तीन वर्षों के लिए बाहरी सहायता प्राप्त करने की सीमा को हटाने के साथ पहले की स्थिति बहाल की जाए।

उन्होंने केन्द्रीय आर्थिक कार्य विभाग को प्रस्तुत प्रस्तावों की शीघ्र स्वीकृति की मांग को लेकर केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

पुरानी पेंशन योजना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में Himachal Pardesh देश में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है। जिसके चलते अब हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही हिमाचल के CM ने भानुपल्ली.बिलासपुर.लेह रेलवे लाइन के लिए 100 प्रतिशत केंद्रीय वित्त पोषण और भूमि अधिग्रहण लागत को राज्य अंशदान के रूप में मानने का भी आग्रह किया।