FD से भी ज्यादा ब्याज देने वाली SBI की यह योजनाएं इस महीने होंगी खत्म, 30 जून से पहले रजिस्ट्रेशन करवा पाएं लाभ !
Newz funda, Newdelhi | SBI scheme about to end:स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की तरफ से काफी स्कीम चल रही जिनसे लोग अवगत नहीं है. SBI की दो स्कीम 'अमृत कलश' और ‘वीकेयर‘ इस महीने की आखिर तक खत्म होने जा रही है. आप 30 जून से पहले इनमें निवेश कर पाएं लाभ.
Updated: Jun 20, 2023, 11:27 IST
| 
Newz funda, Newdelhi | SBI scheme about to end: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की तरफ से काफी स्कीम चल रही जिनसे लोग अवगत नहीं है. SBI की दो स्कीम 'अमृत कलश' और ‘वीकेयर‘ इस महीने की आखिर तक खत्म होने जा रही है.
इन डिपॉजिट स्कीम के जरिये आपको फिक्स डिपॉजिट (FD) से ज्यादा ब्याज मिलता है. अगर आपको अपनी जमा पूंजी पर ज्यादा ब्याज चाहिए तो इस योजना में निवेश ज़रूर करें. जानिए इस स्कीम की पूरी जानकारी.
‘वीकेयर’ स्कीम (SBI scheme about to end)
इस स्कीम के जरिए पाँच साल या उस से अधिक के डिपॉजिट (FD) पर पचास अंको का अतरिक्त ब्याज दिया जाएगा. SBI की यह स्कीम सिर्फ 30 जून तक ही लागु रहेगी, आप इस से पहले निवेश कर योजना का लाभ उठाएं.