home page

FD से भी ज्यादा ब्याज देने वाली SBI की यह योजनाएं इस महीने होंगी खत्म, 30 जून से पहले रजिस्ट्रेशन करवा पाएं लाभ !

Newz funda, Newdelhi | SBI scheme about to end:स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की तरफ से काफी स्कीम चल रही जिनसे लोग अवगत नहीं है. SBI की दो स्कीम 'अमृत कलश' और ‘वीकेयर‘ इस महीने की आखिर तक खत्म होने जा रही है. आप 30 जून से पहले इनमें निवेश कर पाएं लाभ.
 | 
FD से भी ज्यादा ब्याज देने वाली SBI की यह योजनाएं इस महीने होंगी खत्म, 30 जून से पहले रजिस्ट्रेशन करवा पाएं लाभ !

Newz funda, Newdelhi | SBI scheme about to end: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की तरफ से काफी स्कीम चल रही जिनसे लोग अवगत नहीं है. SBI की दो स्कीम 'अमृत कलश' और ‘वीकेयर‘ इस महीने की आखिर तक खत्म होने जा रही है.

इन डिपॉजिट स्कीम के जरिये आपको फिक्स डिपॉजिट (FD) से ज्यादा ब्याज मिलता है. अगर आपको अपनी जमा पूंजी पर ज्यादा ब्याज चाहिए तो इस योजना में निवेश ज़रूर करें. जानिए इस स्कीम की पूरी जानकारी.
 

‘वीकेयर’ स्कीम (SBI scheme about to end)

इस स्कीम के जरिए पाँच साल या उस से अधिक के डिपॉजिट (FD) पर पचास अंको का अतरिक्त ब्याज दिया जाएगा. SBI की यह स्कीम सिर्फ 30 जून तक ही लागु रहेगी, आप इस से पहले निवेश कर योजना का लाभ उठाएं. 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतरिक्त लाभ (SBI scheme about to end)
वरिष्ठ को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट का लाभ भी मिलता है. जिसके जरिए उन्हें आम लोगो के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है. 'वीकेयर' स्कीम के जरिए, 5 साल या उस दे अधिक समय की एफडी पर 1% ब्याज दिया जाता है पर इस समय से पहले कोई अतरिक्त ब्याज नहीं दिया जाता.  


SBI अमृत कलश योजना के लाभ (SBI scheme about to end)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की 'अमृत कलश' फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम भी 30 जून को खत्म हो रही है. इस योजना के जरिए, वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 7.60 फीसदी और अन्य को 7.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यह एक शोर्ट टर्म डिपॉजिट स्कीम है जिसमें सिर्फ 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है. 

जानिए किसको कितना मिलता है ब्याज(SBI scheme about to end)
अमृत कलश एक अलग तरह की शोर्ट टर्म डिपॉजिट स्कीम यानि एफडी होती है. योजना के जरिए सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत और आम नागरिकों को 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है. आप इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक की एफडी करवा सकतें है.