home page

बुढ़ापे की लाठी बनेंगी यह 5 योजनाएं, रिटायरमेंट से पूर्व निवेश कर पाएं करोड़ो !

5 Government scheme after retirement: हम नौकरी से रिटायरमेंट लेने से पूर्व कई योजनाओ में निवेश कर सकतें है जो बाद में हमें खासा लाभ देती है. इन योजनओं में किया गया निवेश बुढ़ापे में हमें आर्थिक लाभ देता है.
 | 
बुढ़ापे की लाठी बनेंगी यह 5 योजनाएं, रिटायरमेंट से पूर्व निवेश कर पाएं करोड़ो !

Newz Funda, New Delhi | 5 Government scheme after retirement: हम नौकरी से रिटायरमेंट लेने से पूर्व कई योजनाओ में निवेश कर सकतें है जो बाद में हमें खासा लाभ देती है. इन योजनओं में किया गया निवेश बुढ़ापे में हमें आर्थिक लाभ देता है, अगर कुछ साल बाद आप रिटायरमेंट की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. जानते हैं कि किन-किन योजनाओं में निवेश कर हम कुछ समय बाद आर्थिक मदद ले सकते हैं. यह एक उम्र के बाद भी आर्थिक रूप से आपको मजबूत बनाएगी. जानिए ऐसी 5 योजना.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, यह योजना 60 वर्ष या उससे उपरी आयु के नागरिकों के लिए ही उपलब्ध है. यह योजना एक सुरक्षित विकल्प मानी जाती है. योजना के तहत आपको आकर्षक ब्याज दरें, गारंटीशुदा रिटर्न, निश्चित तिमाही भुगतान मिलतें है और इसके साथ पांच साल की अवधि भी दी जाती है. यदि आप एक सीनियर सिटीजन है तो इस स्कीम में 30 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं.

फिक्स्ड डिपॉजिट में करें निवेश
फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी), निवेश के लिए एफडी से ज्यादा सेफ और अच्छा विकल्प कोई नहीं है. यह स्कीम अपनी सरलता, विश्वसनीयता, स्थिर प्रतिफल और तरलता के कारण बहुत ही लोकप्रियविकल्प है. आज बैंकों के साथ डाकघरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत से विकल्प हैं. आप अधिक ब्याज दरों और शर्तों के साथ अपनी पसंदीदा एफडी का चुनाव कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY), यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई समर्थित बीमा सह पेंशन योजना है. इस योजना को एलआईसी द्वारा पेश किया जाता है. इस स्कीम के जरिए आपको 10 साल तक के लिए गारंटीड रिटर्न और रेगुलर मंथली इनकम दी जाती है. दरअसल, यह योजना वर्तमान में नए सब्सक्रिप्शन के लिए बंद कर दी गई है.

म्यूचुअल फंड्स में सोच समझकर करें निवेश
यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक है तो, वरिष्ठ नागरिक डेट-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं. यह मुख्य रूप से फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं. यह स्कीम आपकी पूंजी वृद्धि के साथ-साथ आपको नियमित आय प्रदान भी करता है. हालांकि, इस तरह के फंड में निवेश करते समय आपको कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण आप निवेशसोच-समझकर ही करें. फंड का चुनाव करने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले. 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस द्वारा एक मंथली इनकम स्कीम चलाई गई है जो डाकघर द्वारा पेश की जाती है. इसमें निवेश करने वालों को हर महीने फिक्स इनकम दी जाती है. यह मंथली इनकम स्कीम 5 साल बाद मैच्योर हो जाती है. इस स्कीम में हर 3 महीने के बाद ब्याज दरों में संशोधन किया जाता है.