PNB FD 2023: पीएनबी में एफडी से 10 साल में कर सकते हैं 10 लाख के 14.14 लाख
Pnb savings account and fd interest rates : Bank ने सामान्य ग्राहकों, सीनियर सिटीजंस और सुपर सिटीजंस के लिए नई ब्याज दरें लागू की हैं.
Newz Funda, New Delhi पंजाब नेशनल बैंक ने नए साल पर अपने ग्राहकों को दोहरा फायदा देने का निर्णय लिया है. PNB ने सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दर देने की घोषणा की है.
बैंक ने अपने हजारों Account Holder के लिए दोनों तरह की स्कीम पर 1 जनवरी 2023 से नई दरें लागू कर दी हैं. बैंक ने सामान्य ग्राहकों, सीनियर सिटीजंस और सुपर सिटीजंस के लिए नई ब्याज दरें लागू की हैं.
सार्वजनिक एरिया के PNB (पंजाब नेशनल बैक) ने एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। इसके पीएनबी ने ग्राहकों को विशेष फायदा देने के लिए किया है।
जिसके तहत बैंक में एफडी कराने वाले ग्राहकों को अब 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की 7.25 फीसदी तक प्रतिवर्ष ब्याज मिलेगा। इसी के साथ साथ सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 7.75 प्रतिशत तक हैं।
पंजाब नेशनल बैंक उपभोक्ता 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक के लिए एफडी करावा सकते हैं। इसके लिए बैंक की संसोधित ब्याज दरें 20 फरवरी 2023 से लागू कर दी गई है।
5 साल की FD पर ये मिलेगा
Pnb की 5 वर्ष की एफडी पर अपने रेगुलर उपभोक्ता को प्रतिवर्ष 6.5 प्रतिशत साल का ब्याज मिल रहा है। इसी के साथ अगर कोई उपभोक्ता 10 लाख रुपये की एफडी करवाता है, तो मैच्योरिटी पर 13,80,420 रु. मिलेंगे। यानी, इससे ब्याज से 3,80,420 रु की फिक्स्ड इनकम होगी।
सीनियर सिटीजन के लिए ये
पंजाब नेशनल बैंक ने सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर 7 प्रतिशत प्रति साल ब्याज मिल रहा है। इसी के साथ अगर 10 लाख रु. की एफडी कोई कस्टमर करवाता है, तो उसे मैच्योरिटी पर करीब 14,14,778 मिलेंगे। इनमें ब्याज से 4,14,778 रुपये की बचत होगी।