home page

Indain Railway: ट्रेन के यात्रियों के लिए रेलवे नें नए नियम, अब इन लोगों को देना होगा आधा किराया

जो लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं उनके लिए अच्छी खबर आई है। ट्रेन में सफर करने वालों के लिए हम बतानें जा रहे है कि किन-किन लोगों को ट्रेन के किराए में छूट मिल रही है.......... 

 | 
ffgd

Newz Funda, New Delhi आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसके माध्यम से करोड़ों लोग अपनी यात्रा पूरी करते हैं। आज की जानकारी में हम आपको बता रहे है कि रेलवे की तरफ से किन-किन लोगों को टिकट में छूट का फायदा हो रहा है।

इन लोगो को पहले से ही मिलता है छूट का फायदा

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से दिव्यांग, दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को ट्रेन टिकट में छूट का लाभ दिया जा रहा है। इन लोगों को जरनल क्लास में तो छूट मिल ही रही है इसके साथ-साथ स्लीपर और थर्ड क्लास में भी अगर ऐसे लोग टिकट बुक करवाते है तो इन क्लासों में इन्हें 50 फीसदी की छूट मिलती है।

राजधानी-शताब्दी में भी मिलेगी छूट

इस सब के अलावा अगर ये यात्री एसी फर्स्ट या सेकेंड क्लास की टिकट बुक करवाते है तो इन लोगों को 50 फीसदी की छूट मिलती है. वहीं  राजधानी, शताब्दी जैसी ट्रेनों में 25 फीसदी तक छूट का लाभ मिलता है।

एस्कॉर्ट को भी मिलती है छूट-

रेलवे ने जानकारी दी है कि ऐसे लोग जो बोल या फिर सुन नहीम सकते, उन लोगों को भी रेल की टिकट पर छूट का लाभ मिलता है. ऐसे लोगों को ट्रेन में 50 फीसदी का लाभ दिया जाता है। और तो और ऐसे लोगों के साथ यात्रा करनें वाले एस्कॉर्ट को भी रेल टिकट पर समान छूट की लाभ दिया जाता है। 

कई तरह की बीमारियों में भी मिलती है छूट-

इसके अलावा रेलवे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को टिकट में छूट का लाभ भी देता है. जैसे- कैंसर, थैलेसीमिया, हृदय रोगी, किडनी रोगी, हीमोफीलिया रोगी, टीबी रोगी, एड्स रोगी, ऑस्टियोमी रोगी, एनीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया। इस सभी बिमारिंयों में के किसी भी बिमारी के रोगी को रेलवे की तरफ से टिकट में छूट दी जाती है।