home page

हरियाणा की मनोहर सरकार ने गरीब बेटियों को लाभ देने के लिए जारी की योजना, एक क्लिक में जाने पूरी जानकारी !

ABHB scheme haryana: हरियाणा की मनोहर सरकार द्वारा बेटियों को आर्थिक मदद देने और उन्हें स्वाबलंबी और सशक्त बनाने हेतु बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है. इन सफल योजनाओं में से एक है  ‘आपकी बेटी- हमारी बेटी’.
 | 
हरियाणा की मनोहर सरकार ने गरीब बेटियों को लाभ देने के लिए जारी की योजना, एक क्लिक में जाने पूरी जानकारी !

Newz Funda, Haryana | ABHB scheme haryana: हरियाणा की मनोहर सरकार द्वारा बेटियों को आर्थिक मदद देने और उन्हें स्वाबलंबी और सशक्त बनाने हेतु बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है. इन सफल योजनाओं में से एक है  ‘आपकी बेटी- हमारी बेटी’. यह योजना बेटियों के विकास हेतु चलाई गई हैं और इसका लाभ उठाने के लिए सरल पोर्टल पर आवेदन करना होता है.

लिंगानुपात होगा कम 
राज्य सरकार द्वारा लिंगानुपात को कम कर बेटियों की उच्च शिक्षा के उद्देश्य से इस योजना को लागू किया है. योजना का लाभ वही बेटियां उठा सकती है जिनका जन्म 22 जनवरी 2015 के बाद हुआ है और उनका अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवार का होना अनिवार्य है. इस योजना में पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है जो बेटी के 18 साल आयु पूरी होने पर ब्याज समेत बैंक खाते में जमा होती है.

यह योजना अविवाहित बेटियों के लिए ही है. इसमें परिवार की दूसरी बेटी को भी 5 साल तक हर वर्ष पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

आवेदन करने का तरीका

योजना से जुड़ने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा जो आधिकारिक वेबसाइट wcdhry.gov.in पर जाकर होगा. सबसे पहले आपको Schemes For Children पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ABHB (Apki Beti Hamari Beti) पर क्लिक करें या फिर सीधा wcdhry.gov.in/schemes-for-children/abhb/ लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. अंत में नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा.

इसके लिए आपको बेटी के डाक्यूमेंट्स जैसे जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, माता- पिता का आधार नंबर के फॉर्म भरकर यह सब अपने पास के आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करना होगा. अच्छी तरह से फॉर्म की जाँच होने के बाद आप योजना का लाभ ले सकतें हैं.