home page

Sarkari Yojana: सरकार दे रही है इन महंगी सब्जियों की खेती पर 75 प्रतिशत सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन शुरु

Sarkari Yojana: सब्जी विकास योजना के लिए पटना,मगध और तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों में शुरु हुआ ऑनलाइन आवेदन........

 | 
KMWSXOAKDXPO

Newz Funda, New Delhi किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई गई हैं. किसानों को पारंपरिक खेती के साथ-साथ फल - फूल उगाने के लिए सरकार बढ़ावा दे रही है. 

सब्जी एक नगदी फसल है इसलिए बिहार सरकार ने किसानों के लिए नई सब्जी योजना शुरु की है. इस योजना के अनुसार महंगी सब्जियों की खेती करने पर सरकार की और से किसानों को अनुदान दिया जाएगा.

10 अक्टूबर से आवेदन शुरू

इस योजना की जानकारी बिहार कृषि विभाग ने दी है. बिहार सरकार ने कहा है कि सब्जी विकास योजना के तहत मंहगी सब्जियों के लिए पटना, मगध और तिरहुत प्रमंडल से सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिए गए है. ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 10 अक्टूबर से शुरु की गई है. 

सरकार की और से बताया गया है कि सब्जी विकास योजना के तहत ब्रोकली, कलर कैप्सिकम, बीज रहित खीरा और बीज रहित बैंगन जैसी सब्जियों पर सब्सिडी दी जाएगी. इस प्रकार की खेती करने पर बताया जा रहा है कि प्रत्येक सब्जी के लिए अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी. 

सरकार की तरफ से 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जाना है. अगर किसी सब्जी की लागत 10 रुपए है तो इसका 75 प्रतिशत यानी 7.50 रुपए प्रति बिचड़ा सरकार की तरफ से दिया जाएगा. सरकार का कहना है कि इस सब्जी विकास योजना से किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा और इस सह के अलावा सब्जी की उपज भी अधिक होगी जिस के कारण सब्जी की कीमतों में कमी होगी.

कौन कर सकता है आवेदन

बताया जा रहा है कि इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के किसानों को ही दिया जाना है. वह निर्धारित जिले का किसान हो और जो सब्जी की खेती करना चाहते हैं. अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क  किया जा सकता है.