home page

राशन कार्ड धारको के लिए खुशखबरी, अब किट में मिलेंगी 6 चीजें, त्योहार को लेकर किया आदेश जारी

राज्य सरकार दे रही राशन कार्ड धारकों को तोहफा, किट में अब मिलेगीं 6 चीजें...

 | 
JDOSDCPOS

Newz Funda, New Delhi राज्य सरकार की ओर से कार्ड धारकों के लिए नया आदेश जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि जिन घरों में राशन कार्ड बना हुआ है उनके लिए खुशखबरी हैं. सरकार की तरफ से सभी कार्ड धारकों को इस बार किट में 6 चीजें दिए जाने का ऐलान किया गया है. 

खबर मिली है कि यह तोहफा सरकार की तरफ से त्योहार के मौके पर दिया जा रहा है. सरकार नें राज्य में ऐलान किया है कि जिन लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है उन सभी लोगों को किट सुविधा दी जाएगी. 

राशन कार्ड धारकों के लिए सुनाई गई अहम खबर

रारशन कार्ड धारकों के लिए राज्य सरकार की तरफ से बहुत ही अच्छी और अहम खबर सुनाई गई है. इस खबर को सुन कर सभी राशन कार्ड धारक बहुत खुश है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की तरफ सभी कार्ड धारकों को राशन किट की सुविधा दी जाएगी. 

यह राशन किट महाराष्ट्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों के लिए त्योहारों का तोहफा है. दिवाली का त्योहार है इसके लिए सरकार नें राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी दी है. बताया जा रहा है कि इस राशन किट की कीमत केवल सौ रुपये होने वाली है.

किन लोगों को मिलेगा लाभ?

इस खुशखबरी के साथ-साथ यह भी बताया गया है कि इस योजना का लाभ किस किस को दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इस योजना का लाभ राज्य के अंत्योदय अन्य योजना और प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारकों को ही दिया जाएगा. 

इसकी अर्थ है कि राज्य में जिन लोगों के पास अत्योदय अन्य योजना के अर्तंगत राशन कार्ड बना हुआ है इस योजना का लाभ केवल वहीं लोग उठा सकते है. राज्य सरकार नें बतायै है कि इस योजना का लाभ राज्य के एक करोड़ छयासट्ट लाख इकहत्र हजार से ज्यादा लोगों को मिलने वाला है. 

100 रुपए में मिलेगा 6 सामान वाला किट

इस राशन किट में कुल 6 चीजों को शामिल किया गया है. 1 किलो चीनी के साथ 1 लीटर खाद्य तेल, आधा आधा किलो रवा-चना दाल, मैदा और पोहा दिया जाएगा. बताय जा रहा है  कि इस योजना से राशन कार्ड धारकों की त्योहार के मौके पर बहुत मदद हो जाएगी. यह योजना फायदेमंद साबित होगी.