home page

Gold Rate Today: सोना-चांदी हो गए सस्ते, जानें आपके यहां 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितनी आई है गिरावट

सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार शुक्रवार की तुलना में आज यानी 05 जून  2023 की सुबह सोना और चांदी के रेट नीचे गिरे है। आइए जानते हैं 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितनी आई गिरावट।
 | 
gold

Newz Funda, New Delhi भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानि की 05 जून को सोने और चांदी के भावों में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है और ग्राहक अभूषण खरीदनें के लिए दुकानों का रूख कर रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहींए चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले यानि की 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59 हजार 601 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 71 हजार 423 रुपये है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अुनसार बीते शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60 हजार 308 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार सुबह को 59 हजार 601 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है। 

जानें क्या है आज सोने-चांदी की कीमत

आधिकारिक वेबसाइट  के अनुसार  के अनुसार सोमवार सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम घटकर 59 हजार 362 रुपये पहुंच गए हैं। वहींए 916 शुद्धता वाला सोना 54 हजार 595 रुपये का हो गया है।

इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 44701 पर आ गए हैं। वहींए 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 34 हजार 867 रुपये में आ गया है। इसके अलावाए 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 71 हजार 423 रुपये की हो गई है।

Missed Call से जानें सोने-चांदी के भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार की आरे से घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

मिस्ड काॅल के तुरत बाद आपको एक एसएमएस  प्राप्त होगा, जिसमें आपको गोल्ड रेट की ताजा अपडेट देखने को मिलेगा। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग.अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं।

ibja की ओर से जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।