home page

Gold Price Update: सोना के भाव में अचानक आई तेजी, देखें अपने शहर के ताजा भाव

Gold Price Update: हर दिन की तरह आज के भी सोने के भाव जारी हो चुके हैं. जानकारी मिली है कि आज फिर सोने के रेट में तेजी दर्ज की गई है. देखें आज के ताजा रेट.

 | 
gold price

Newz Funda, New Delhi Gold and Silver Price UP: सोना खरीदने से पहले सोने के मूल्य की जांच करनी चाहिए...आप शहर के कई दुकानों में पूछताछ कर सकते हैं.. अब तो कई ऑनलाइन डायरेक्टरी में इनके टेलीफोन नंबर भी होते हैं... आप कई ज्वेलर्स को फोन कर सकते हैं..

सोना-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव चल रहा है... आज यूपी में सोने -चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है...आज के लिए कीमत अपडेट नहीं होने के मामले में हम आज के अपडेटेड डे प्राइस को आज के गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं..

फिलहाल सोना अबतक के अपने उच्चतम स्तर 59653 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69756 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बिक रही है। पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान सोने और चांदी के दाम में तेजी का रूख रहा। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना के दाम में 1433 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 2983 रुपये प्रति किलो की दर से तेजी दर्ज की गई।

शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है रेट

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा। 

शुक्रवार को ये था सोना और चांदी का रेट

शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 449 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59086 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 449 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से चढ़कर 59086 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 621 रुपये की तेजी के साथ 69756 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 915 रुपये की उछाल के साथ 69135 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला सोना (Gold Price Update) 567 रुपया महंगा होकर 59653 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 565 रुपया महंगा होकर 59414 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 519 रुपया महंगा होकर 54642 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 425 रुपया महंगा होकर 44740 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 332 रुपया महंगा होकर 34897 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ऑलटाइम हाई से सोना 200 रुपये महंगा तो चांदी 10200 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना (Gold Price Update) अपने ऑलटाइम हाई से 174 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 20 मार्च 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 59479 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10224 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध

आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 

24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी. ऐसी ही जानकारी पाने के लिए साइट पर बने रहें.