home page

Family Id: सरकार ने फैमिली आईडी के लिए बदले ये दस्तावेज, जानें अब क्या होगा जरूरी

अगर फैमिली आईडी ठीक नहीं करवाई गई तो सरकार द्वारा जो भी सुविधा मिलनी होगी। उन सभी सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं। 
 | 
family id

Newz Funda, New Delhi सभी की फैमिली आई बनाना जरूरी है। इस फैमिली आईडी में कोई भी दिक्कत या कमी हैं। उसे समय रहते ही ठीक करवाएं। फैमिली आईडी के बारे मे तो उनको सही जानकारी दे।

अगर फैमिली आईडी ठीक नहीं करवाई गई तो सरकार द्वारा जो भी सुविधा मिलनी होगी। उन सभी सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं। 

फैमिली आईडी के महत्वपूर्ण 

- एक मोबाईल न. केवल एक ही फैमिली आईडी में होना चाहिए.

- दूसरी फैमिली आईडी मे वही मोबाइल नंबर नही होना चाहिए, अलग होना चाहिए।

- आयु का सबूत अपलोड करें ओर अपनी को अपने दस्तावेज के अनुसार ही भरें, न कि आधार कार्ड के अनुसार।

- अपना, अपने माता - पिता का नाम या पति व पत् नी का नाम आपके उचित दस्तावेज के अनुसार ही लिखवायें, किसी प्रकार की गलत जानकारी न दें। 

- मोबाईल नंबर अपनी फैमिली आईडी मे वही दें जो 24 घंटे चालू रहता हो और अपना नंबर हो।

- अपने पते के साथ आस पास की किसी खास जगह या घर या पंचायत भवन पता जरूर दें.

- अपनी आमदनी ठीक करवा ले, अगर गलत चढ़ गई है तो ठीक करवा लें। 

- अपनी जाति सही से चेक करें, अगर कही गलत.

- ध्यान रहे फैमिली आईडी में जो भी त्रुटियाँ हैं वह सभी अपने नजदीकी सीएससी केंद्र या अटल सेवा केन्द्र पर जाकर ठीक करवा ले।

कोई भी कॉलम खाली न छोड़े

- अगर आप फैमली आईडी का काम करवा रहे है तो मोबाइल ओटीपी को जरूर बताए, ओटीपी आधार कार्ड पर जो मोबाइल न दिया है और फैमली आईडी में जोडऩ दिया है दोनो पर आएंगे।

- यदि अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल न खो दिया है, फेक दिया है, रिचार्ज नही किया है, तो पहले आप आप अपने आधार कार्ड को अपने चालू न के साथ अपडेट करवाए उसके बाद फैमली आई डी ठीक करवाए। 

- फैमली आईडी ठीक करवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

- परिवार में सभी के आधारकार्ड

- परिवार  के सदस्यों के वोट कार्ड (पहचान पत्र)

- परिवार  के सदस्यों के बैंक खाते की पासबुक

- परिवार के बच्चो के जन्म प्रमाण पत्र

- परिवार के सदस्यों के पेन कार्ड

- परिवार के सदस्यों के 5 वी, 8 वी, 10वी की मार्कशीट या स्कूल स्थानांतरण पत्र

- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि कोई सदस्य है)