Dairy Farm Subsidy Scheme 2023: खुशखबरी! सरकार अब डेयरी फार्म पर देगी 10 लाख रुपए का लोन, 33 प्रतिशत तक की Subsidy
Newz Funda, New Delhi किसानों की आर्थिक सहायता कर कारोबार में बढ़ौतरी के लिए सरकार अलग अलग योजनााअें के माध्यम से उन्हे अर्थिक सहायता प्रदान करते है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।
वहीं अब डेयरी फार्म पर 33 फीसदी की सब्सिडी और 10 लाख रुपए का लोन दिया जा रहा है। इस योजना का अधिक महत्तव छोटे किसानों के लिए है, स्कीम से मिलने वाली राशि से वह अपना व्यवसास शुरू कर आत्म निर्भर बन पाएंगे।
पशुपालन के माध्यम से डेयरी खोलकर वह सालाना लाखों की आमदन कर सकते है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस योजना द्वारा छोटे किसानो को आत्मनिर्भर बनाने की और ध्यान दिया जा रहा है.
किसानों की आर्थिक स्थिति को ओर मजबूत करने के लिए चलाई जा रही राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत पशुपालन करने वाले किसानों को डेयरी व्यवसाय खोलने के नाबार्ड की तरफ से सब्सिडी युक्त लोन दिया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूध उत्पादन में तेजी आने से अब ग्रामीण इलाकों में डेयरी का कारोबार तेजी से बड़ रहा है। इस योजना से मिलने वाली राशि से किसान साथी अपना स्वयं का डेयरी व्यवसाय शुरू कर सकते है। जिससे उनकी कमाई का आंकड़ा डबल हो जाएंगा।
अब आप सोच रहे होगे कि नाबार्ड से सब्सिडी पर लोन कैसे मिलेगाघ् इस पर सब्सिडी कितनी मिलने वाली है। इसके लिए आवेदन कहां करना होगा आदि सवालों को जानने के लिए के इस आर्टिकन के अंत तक जरूर पढ़े...
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के बारे में पूरी जानकारी What is National Livestock Mission Scheme?
राष्ट्रीय पशुधन मिशन कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही है। इस योजना की शुरुआत आज से 8 साल पहले 2014-15 में की गई थी। इस योजना के माध्यम से किसान साथी अपना खुद की डेयरी का काम शुरू कर सकते है।
इस योजना के तहत नाबार्ड राष्ट्रीय पशुधन मिान के उद्यमिता विकास और रोजगार सृजन (ईडीईजी) घटक के तहत सब्सिडी का लाभ देता है।
इसके तहत पोल्ट्री वेंचर कैपिटल फंड {पीवीसीएफ}, छोटे जुगाली करने वाले और खरगाशों का एकीकृत विकास (ईडीएसआरआर), सूअर विकास (पीडी), नर भैंस बछड़ों को बचाना और उनका पालन पोषण करना, प्रभावी पशु अवशिष्ट प्रबंधन, फीड और चारे के लिए जमा करने की सुविधा का निर्माण जैसे कार्य करना शामिल है।
इसके अलावा नाबार्ड की ओर से डेयरी उद्यमिता विकास योजना शुरूआत की गई है। इसके लिए छोटे किसानों को लोन और सब्सिडी का लाभ देकर डेयरी खोलने में मदद की जाती है। इस योजना का उद्देश्य पशुधन क्षेत्र का विकास करना है।
कोन उठा सकता है राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का लाभ Who will get the benefit of National Livestock Mission Scheme
डेयरी उद्यमिता विकास योजना (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) का लाभ किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, एनजीओ, कंपनियां, सहकारी संस्थाएं, संगठित और असंगठित क्षेत्र समूह जिनमें स्वयं सहायता समूह (SHG) और सयुंक्त देयता समूह (JLG) ले सकते हैं। ये सभी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
पात्र वित्तीय संस्थाएं
छोटे किसानों को लोन और सब्सिडी का लाभ के लिए वाणिज्य बैंक, शहरी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी बैंक, राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक और नाबार्ड से पुनर्वित्त के लिए पात्र अन्य संस्थाएं।
किसानों कैसे प्राप्त करेंगे इस योजना का लाभ How much subsidy will farmers get for dairy business
इस योजना के तहत परिवार का एक से अधिक सदस्य भी लोन (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) ले सकता है। लेकिन शर्त ये हैं कि वे अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग इकाइयों पर काम कर रहे हों। डेयरी खोलने के लिए सरकार की ओर से 10 पशुओं पर 25 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।
इसमें अनुसूचित जाति (ST), अनुसूचित जनजाति (SC) वर्ग के उम्मीदवार को 33 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।
डेयरी व्यवसाय के लिए बैंक देगा लोन Loan will be given on subsidy from bank for dairy business
किसान के पास यदि 2 से लेकर 10 पशुओं है तो वह डेयरी खोल सकता हैं। डेयरी खोलने के लिए पहले स्तर पर आपको आपको करीब 5 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इसके लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं।
कई बैंक डेयरी खोलने के लिए किसानों को बैंक लोन भी देते है, जिसपर ब्याज दर ना के बराबर होती है। इस स्कीम के तहत 10 पशुओं की डेयरी खोलने के लिए आपको सरकार से 25 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल जाएगी।
बता दें कि डेयरी खोलने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेयरी फॉर्म जुडे़ अलग.अलग कार्योँ के लिए लोन देता है। लोन की दरें और ब्याज दर अलग.अलग निर्धारित की हुई है। इस तरह डेयरी फार्म खोलने के लिए आप अधिकतम बैंक से 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
सब्सिडी लोन के लिए आपको क्या करना होगा? Where to apply for subsidy loan
इस स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक लाभार्थी जो आवेदन करना चाहते है तो यहां निचे दिए गए स्टेपस को फाॅलो करना होगा।
आवेदन करने के लिए सबसे पहलेए आपका यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार का डेयरी फॉर्म खोलना चाहते हैं।
यदि आप नाबार्ड योजना के तहत डेयरी फार्म खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले आपको जिले के नाबार्ड कार्यालय में जाना होगा।
यदि आप छोटा स्तर का डेयरी फॉर्म खोलना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी डेयरी संबंधित जानकारी हासिल कर आवेदन कर सकते है।
बैंक में जाने के बाद आपको सब्सिडी फॉर्म पर जानकारी दर्ज कर उसे लोन के लिए अप्लाई करें।
आवेदक लोन की राशि बड़ी होने पर आवेदनकर्ता को नाबार्ड में अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जमा करवाना होगा। Dairy Farm Subsidy Scheme 2023
हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको डेयरी फार्म योजना 2023 (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है।