home page

UIDAI ने आधार कार्ड होल्डरों के लिए जारी किए निर्देश, भूलकर भी कार्ड के साथ न करें ये काम

UIDAI की ओर से आधार कार्ड होल्डरों के लिए खास निर्देश जारी किए गए हैं।

 | 
afds

Newz Funda, New Delhi UIDAI की ओर से आधार कार्ड को लेकर खास निर्देश जारी किए गए हैं। जिनका पालन करना हर किसी के लिए जरूरी है।

ऐसा नहीं करने पर आधार कार्ड का कोई लाभ उनको नहीं मिल पाएगा। बता दें कि पहले खराब आधार कार्ड से भी लोगों को काम हो जाता था।

क्योंकि कोई भी काम हो, किसी भी संस्था को सिर्फ 12 अंकों वाले आधार नंबर की जरूरत होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

UIDAI ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल न करें और उसे ध्यान से संभाल कर रखें।

बता दें कि देश के सभी नागरिकों को आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ही है। जिसने सभी आधार होल्डरों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है।

आमतौर पर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग अपने आधार कार्ड की बिल्कुल भी केयर नहीं करते हैं और उसे जैसे-तैसे मोड़-तरोड़ कर कहीं भी रख देते हैं।

इतना ही नहीं, कई लोग तो अपने आधार कार्ड के साथ कई तरह से छेड़खानी भी करते हैं। ऐसा करने से आधार कार्ड खराब हो जाता है।

हालांकि, पहले खराब आधार कार्ड से भी लोगों को काम हो जाता था क्योंकि किसी भी संस्था को सिर्फ 12 अंकों वाले आधार नंबर की जरूरत होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

UIDAI ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल न करें और उसे ध्यान से संभाल कर रखें।

स्कैन करना होता है क्यू आर कोड

जैसा कि UIDAI ने सभी को निर्देश दिए हैं कि आधार कार्ड को पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल करने से पहले उसकी सत्यता या प्रमाणिकता की जांच करना जरूरी है।

ऐसे में आधार कार्ड की सत्यता को जांचने के लिए उस पर छपे QR Code को स्कैन करना होता है।

अगर आपका आधार कार्ड केयर न करने की वजह से खराब हो गया है तो QR कोड से उसकी सत्यता की जांच करना काफी मुश्किल हो जाएगा।

नहीं तो अटक जाएगा जरूरी काम

ऐसे में इस बात की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं कि आपके आधार कार्ड का QR कोड एक सामान्य QR कोड की तरह स्कैनर से स्कैन नहीं हो पाएगा।  

अब आपका कितना भी जरूरी काम हो, आपके आधार कार्ड की सत्यता की जांच किए बिना आपका काम भी नहीं हो पाएगा।

यही वजह है कि अब आधार कार्ड की अच्छे से केयर करना बहुत जरूरी हो गया है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड को मोड़-तरोड़ कर रखते हैं तो सावधान हो जाएं।

ऐसे करें सुरक्षा

आधार कार्ड को लैमिनेट कराएं और उसे किसी सुरक्षित जगह पर रखें ताकि वह मुड़े नहीं।

काम हो जाने के बाद अपने आधार कार्ड को यहां-वहां न रखें।

अपने आधार कार्ड को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें, बच्चे आपके आधार कार्ड को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

आधार कार्ड को ऐसी जगह रखें, जहां चूहे न पहुंच पाएं।

अगर आपके पास प्लास्टिक आधार कार्ड है तो आप उसे अपने वॉलेट में रख सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड पेपर वाला है तो उसे वॉलेट में न रखें।

वॉलेट में रखे पेपर वाले आधार कार्ड के खराब होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।