home page

इस Bank ने माफ किया किसानों का Loan, फटाफट चेक कीजिए आपका लिस्ट में नाम है या नहीं

महाराष्ट्र के बैंक की ओर से किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया। इसके बारे में आप भी जानकारी ले सकते हैं।

 | 
fads

Newz Funda, New Delhi सरकार की ओर से किसानों का जीवनस्तर ऊपर उठाने के लिए समय-समय पर Bank Loan माफ करने का एलान किया जाता है। अब महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज राहत योजना की जानकारी दे रहे हैं।

जिसके तहत किसानों का कर्ज माफ किया गया है। यही नहीं, किसानों के खाते में भी 50 हजार रुपए का अनुदान सरकार की ओर से डाला जाएगा। आइए आपको खबर के बारे में पूरी जानकारी से अवगत करवा रहे हैं।  

34 हजार किसानों को मिली राहत

आपको बता दें कि जिन किसानों को राहत दी गई है, उनकी संख्या 34 हजार है। जिनका 964 करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया गया है। इस बैंक की ओर से उन किसानों की लिस्ट भी अपडेट कर दी गई है।

बैंक का नाम है शिखर भुविकास बैंक। जिससे कर्जा लेने वाले किसानों को बड़ी राहत दी गई है। आपको बता दें कि काफी समय पहले सरकार ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी कृषि बहुउद्देशीय विकास बैंक को लेकर बड़ा एलान किया था।

जिससे कर्जा लेने वाले किसानों को माफी दी गई थी। जिसके तहत ही 34 हजार किसानों को 964.15 करोड़ रुपये माफी देने का एलान किया गया है। 

18 जिलों में दिया जाना है लाभ

वहीं, अपने कर्मियों को भी सरकार की ओर से एरियर देने की बात कही गई है। जिसके तहत 275.40 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पहले किसानों को 18 जिलों में 50 हजार रुपए की सबसिडी दिए जाने की बात भी चली थी।

बैंक की ओर से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है कि कौन से ऐसे जिले हैं, जिनके किसानों को राहत दी गई है। वहीं, आवेदन आदि की प्रक्रिया का पूरा ब्योरा भी बैंक की ओर से दिया गया है।