home page

फ्रेश नोटों की गड्डी दे रहा है ये बैंक, बिना कमीशन दिए डाले अपनी जेब में

जनवरी की शुरूआत के साथ ही शादियों की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में नए नए नोटों की डिमांड आसमान को छू रही है, बिना कमीशन कटाएं आप इसे आम दुकानदार से हासिल नहीं कर सकते। 

 | 
new notes

Newz Funda, New Delhi शादियों के सीजन और नए नोट रखने के शौकीनों में नोटों की मांग तेजी से बढ़ रही हैं, अगर आप भी नए नोट का कलेक्‍शन रखने का शौंक रखते हैं या आपके पास कटे.फटे नोट हैं तो न्‍यू ईयर के इस ऑफर पर घर रखे सारे नोटों को चैंज करा लिजिएण् पंजाब 

नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए बहुत अच्छा ऑफर लेकर आई है. जिसके बारे में सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जायेंगे. जी हां, पीएनबी जिसका नाम देश के जाने माने बैंको की लिस्ट में आता है. 

उसने हाल ही में एक बेहतरीन ऑफर जारी किया है. जिसके तहत आप अपने पास पड़े पुराने नोटों को देकर नए नोट ले सकते हैं.  बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक जाना होगा क्‍योंकि बैंक ने खुद ट्वीट कर नए नोट बाटंने की जानकारी दी है. 

बैंक ने ट्वीट में लिखा है नए साल की खुशी में नए नोट ले जाएं. जी हां, बैंक के इस ऑफर के तहत आप अपने पास पड़े पुराने नोट लाकर नए नोट ले जा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपका बैंक शाखा में अकाउंट होना अनिवार्य नहीं है. देश का कोई भी नागरिक इस ऑफर के तहत अपने नोटों को बदला सकता है. 

खुद बैंक ने दी ये जानकारी 

नए साल की शुरुआत पंजाब नैशनल बैंक ने एक गजब के ऑफर से की है.  बैंक की तरफ से 28 दिसंबर को मैसेज दिया है. जिसमें साफ साफ खा गया है कि ''नया साल, नए नोट!".

इस तरह अगर आप अपने कटे-फटे नोट का बदलना चाहते हैं तो तुरंत ही अपने पास की शाखा में जांए और घर पड़े पुराने नोट हो या कोई सिक्के हो सबको आप एक झटके में बदला सकते हैं और नए नोट अपने घर ले आ सकते हैं. 

आरबीआई (RBI) का नियम 

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास या घर में कोई पूराना नोट है और आप उसे बदलाना चाहते हैं तो इस नियम के तहत आप कहीं भी किसी भी शाखा में जाकर बैंक में नोट को बदला सकते हैं.

यानी आपको अपने ही बैंक के अपने ही ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है. अगर कोई बैंक कर्मचारी आपके नोट को बदलने से इंकार करे तो आप उसकी शिकायत आरबीआई से भी कर सकते हैं. जिसके बाद उस बैंक पर नियमानुसार एक्शन भी लिया जायेगा. 

आपकी जानकारी के लिएत बता दें कि नोट की स्थिति के अनुसार नोट की वैल्यू भी कम हो जाती है यदि आपके पास कोई पुराना नोट है और ज्यादा खराब है तो उसकी कीमत आपको कम मिलेगी. इसके लिए आप कोई भी शिकायत नहीं कर सकते हैं. 

ऑनलाइन भी बिक रहे हैं ये नोट 

आज के समय में कई वेबसाइट्स नए और फ्रेश नोट उपलब्‍ध करा रही है. ईबे डॉट इन पर 10 रुपये के 100 नोट 1640 रुपये के दाम पर बेच रही है. इस तरह 200 रुपये के 100 नोट लगभग 25,000 रुपये में बेचे रहे हैं. इसके इलावा अगर आपके पास कोई खासियत वाला नोट हैं तो आप उसके काफी पैसे कमा सकते हैं.