home page

घरेलू गैस सिलेंडर की खरीद हुई आसान, सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव, पढ़े पूरी रिपोर्ट

घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब सिलेंडर पर राहत...

 | 
bar code

Newz Funda, New Delhi घरों में प्रयोग होने वाला घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालो के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने घरेलू सिलेंडर प्रयोग करने वाले के लिए एक बहुत बड़ा बदलाव किया है।

जिसके तहत अब देशभर में क्यूआर कोड वाले एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने लगेंगे। दरअसल, सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने एलपीजी सिलेंडरों के लिए यूनिट कोड.बेस्ड ट्रैक और ट्रेस पहल शुरू की है।

ताकि सही उपभोक्ताओं तक सिलेंडर पहुंचने की पुष्टि हो सके। इसकी जानकारी आज बुधवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी। सिलेंडर पर QR Code लगे होने से चोरी को रोका जा सकता है।

एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के एजेंसी सिलेंडर की भारी मात्रा को एक बड़े विक्रेता के पास उतार देते है। जिसके बाद वह ग्राहकों को ब्लैक में सिलेंडर पर उपलब्ध करवाता है।

इसके बदले में प्रति सिलेंडर पर 100 रूपये उनसे अधिक वसूल करता है। बार कोड लगे होने से इस कार्य पर रोक लगाई जा सकेंगी और ब्लैक को रोका जा सकेगा। जिससे घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करने वाले अधिकतर विक्रेता सीधा कंपनी के सब्डिलरों के साथ जुड़ेगें। 

20 हजार बार कोड एलपीजी सिलेंडर हुए जारी

वर्ल्ड एलपीजी वीक 2022  के मौके पर हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडरों पर क्यूआर कोड का एक स्पेशल लेबल लगाया जा रहा है। यूनिट कोड.बेस्ड ट्रैक के तहत पहले फेज में क्यूआर कोड के साथ एम्बेडेड 20 हजार एलपीजी सिलेंडर जारी किए गए।

बता दें कि यह एक प्रकार का बारकोड हैए जिसे डिजिटल डिवाइस द्वारा रीड किया जा सकता है। पुरी ने कहा कि अगले तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर  क्यूआर कोड लग जाएगा। इसी के साथ रिफिल होने के लिए आने वाले बिना बार कोड के सिलेंडरों पर जल्द ही इसे लगा दिया जाएंगा। 

एलपीजी वीक का शुभारंभ

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में मंगलवार को एलपीजी वीक.2022 का शुभारंभ हुआ। शाम पांच बजे आईओसीएल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने एक्सपो का दौरा किया। इस दौरान देश और विदेश से लगभग 80 कंपनियों ने स्टॉल लगाए हैं।

बुधवार को एक्सपो में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप एस पुरी के आने का कार्यक्रम हैए वह एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

ग्राहकों को होगा फायदा

आपको बता दें कि क्यूआर कोड लगाने के पीछे सरकार का उद्देश्य गैस की चोरी रोकना और सुरक्षा प्रदान करना है। ग्राहक क्यूआर कोड के जरिए सिलेंडर चोरी होने पर उसे आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही सिलेंडर की क़्वालिटी का ऑडिट कर सकेंगे।

इस कोड के जरिए ग्राहकों को सिलेंडर से जुड़ी सभी जानकारी मिनटों में मिल जाएंगी। बार कोड लगे होने से बुकिंग सिलेंडर समय रहते ही उपभोक्ता के पास पहुंच सकेंगा। जिससे उनका बुकिंग का एक रिकॉर्ड मनटेन रहेंगा।