home page

इन 3 सरकारी योजनाओं में Investment करने वालों को सरकार दे रही है सौगात, सिर्फ इतने दिन में ही डबल हो रहा पैसा

सरकार ने लोगों के लिए खास योजनाओं को शुरू किया है, जिसमें निवेश करने वालों को डबल पैसा दिया जा रहा है।

 | 
fad

Newz Funda, New Delhi सरकार की ओर से लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। जिनमें निवेश करने पर काफी पैसे का लाभ दिया जाता है। इसी कड़ी में जिक्र कर रहे हैं Post Office Saving Schemes का।

जिनमें कुछ ही समय में निवेश करने पर डबल पैसा दिया जा रहा है। इन योजनाओं में शामिल है पोस्‍ट ऑफ‍िस की एफडी, नेशनल सेव‍िंग सर्ट‍िफ‍िकेट (NSC), सीन‍ियर स‍िटीजन सेव‍िंग स्‍कीम और स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम। खास बात है कि इन योजनाओं में निवेश पर 1.1 फीसदी का बंपर इजाफा ब्याज दर में सरकार की ओर से क‍िया गया है।

KVP यानी किसान विकास पत्र में Interest Rate की बात करें तो सरकार की ओर से इनमें तेजी से इजाफा भी किया गया है। आपको बता दें कि जरूरत के हिसाब से सेविंग के इरादे से निवेश के लिए ही सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई गई हैं।

उपरोक्त जिन योजनाओं का जिक्र किया गया है, उन योजनाओं के ब्याज दर में बदलाव के फैसले को नए साल यानी 1 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा।

बता दें कि वित्त मंत्रालय की ओर से रेपो रेट में जो बदलाव किया गया है, वह आरबीआई की ओर से उठाया गए कदम के बाद किया गया है। लेकिन खास बात यह है कि पब्‍ल‍िक प्रोव‍िडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दरों में अभी तबदीली नहीं की गई है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है, उनमें एनएससी (NSC), एससीएस (SCS) और किसान विकास पत्र (KVP) योजना को शामिल किया गया है, जिनके ऊपर इंटरेस्ट रेट में 1.1 फीसदी का इजाफा किया गया है।

फिलहाल राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर एक जनवरी से ब्याज को 7 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा, जो अभी 6.8 परसेंट ही है। सीन‍ियर स‍िटीजन सेव‍िंग स्‍कीम में भी 8 फीसदी ब्याज का प्रावधान किया जाना है, जो अभी 7.6 प्रतिशत है। इसके अलावा नई ब्याज दर पोस्ट ऑफिस की उन स्कीमों पर भी लागू होंगी, जिनमें एफडी की शर्तें 1 से 5 ही साल तक हैं। 

सरकार की ओर से ऐसे दिया जाएगा ब्याज

डाकघर में एक साल की एफडी पर 6.6 परसेंट
2 साल वाली एफडी पर 6.8 परसेंट
3 साल वाली एफडी पर 6.9 परसेंट

5 साल वाली एफडी पर 7 परसेंट
10 साल की मैच्‍योर‍िटी वाली केवीपी (KVP) पर 7.2 परसेंट

सुकन्‍या समृद्ध‍ि योजना पर 7.6 परसेंट
पीपीएफ (PPF) पर 7.1 परसेंट