LIC पॉलिसीधारकों के लिए कंपनी ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, जल्द जारी होगा ये नोटिफिकेशन
LIC पॉलिसीधारकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। कंपनी की ओर से नियमों में बड़े बदलाव की बात कही जा रही है।
Newz Funda, New Delhi LIC की ओर से बड़ी बात सामने आ रही है। कंपनी की ओर से पॉलिसीधारकों के लिए नियमों में बड़े बदलाव की बात कही जा रही है। जिसके बाद माना जा रहा है कि लोगों को इन नियमों में बदलाव के बाद बड़ा लाभ मिलेगा।
LIC इंश्योरेंस से जुड़े इन नियमों में बदलाव की तैयारी काफी समय से की जा रही थी। LIC से जुड़ी ये Latest News आपके लिए बड़े काम की है। जब ग्राहकों के लिए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी की ओर से बदलाव की तैयारी की गई है।
आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम (life insurance corporation of india) की योजनाओं का लाभ बड़े स्तर पर लोगों की ओर से लिया जा रहा है। जिसके बाद नियमों में होने वाले बदलाव से हजारों लोगों को फायदा होगा।
कम्पोजिट लाइसेंस को लेकर सामने आया ये नियम
अभी बता दें कि ताजा नियम बनाया जा रहा है, उसके मुताबिक कोई भी आवेदक इंश्योरेंस बिजनेस के लिए एक से अधिक कैटेगरी में अपना पंजीकरण करवा सकता है या फिर रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लाई कर सकता है।
अगर किसी के पास कम्पोजिट लाइसेंस की भी सुविधा है, तो ऐसे स्थिति में भी जनरल और हेल्थ दोनों तरह की सर्विस पेश की जा सकती है। यानी अलग-अलग बीमे की इसके लिए जरूरत नहीं है।
वहीं, संशोधन के बाद यह भी बात सामने आ रही है कि अब इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एक्ट, 1956 को लेकर भी विचार किया जा सकता है। इसके तहत इंश्योरेंस बिजनेस की किसी अन्य श्रेणी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर रोक लगाई गई है।
इस साल बजट में भी इसको लेकर बिल आना तय माना जा रहा है। जिसके तहत ही वित्त मंत्रालय की ओर से प्लान बनाया जा रहा है। यानी बदलाव को तय माना जा रहा है।
इसके अलावा वित्त मंत्रालय की ओर से पॉलिसीधारकों को बढ़ावा देने की भी कवायद शुरू की गई है। जिसके बाद अच्छे रिटर्न को लेकर भी कयास के साथ रोजगार को लेकर अच्छी बात कही जा रही है। यानी इससे अच्छी ग्रोथ को बढ़ावा मिलना तय है।