home page

Sukanya Samriddhi Scheme: बेटी की शादी और पढ़ाई के लिए अब नहीं परेशान होने की जरूरत, SBI लेकर आया है ये खास सुविधा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ग्राहकों के लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme) की सुविधा लेकर आया है।

 | 
dd

Newz Funda, New Delhi केंद्र की मोदी सरकार की ओर से बेटियों के लिए काफी योजनाओं को चलाया जा रहा है। इसका लाभ भी लोगों की ओर से उठाया जा रहा है।

जिसके बाद लड़कियों के जीवन स्तर में काफी सुधार भी देखने को मिला है। इसी दिशा में अब एक खास योजना को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से शुरू किया जा रहा है।

SBI Sukanya Samriddhi योजना इसका नाम है। जिसमें Acoount खुलवाकर बेटियों के भविष्य के लिए योजना का लाभ लिया जा सकता है।

योजना के तहत इसमें बेटियों की पढ़ाई या फिर शादी के लिए काफी पैसा दिए जाने की भी बात कही जा रहा है। जिसका लाभ लेने के बारे में खबर में बताया जा रहा है।

इस योजना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ग्राहकों को लुभाने के लिए जो शर्त रखी गई है। उसका पालन किया जाना जरूरी है। इसमें सिर्फ 250 रुपये जमा करने होंगे।

जिसके बाद काफी मोटा फंड बेटियों के विकास के लिए दिया जाएगा। इस बारे में एक ट्वीट एसबीआई की ओर से किया गया है।

यह एक सरकारी स्कीम है, जिसमें गारंटीड इनकम का दावा किया गया है। खास बात यह है कि इसको टैक्स के दायरे से बाहर किया गया है।

योजना में निवेश करने पर सरकार देगी ये ब्याज

खास गर्ल चाइल्ड के लिए स्कीम का लाभ दिए जाने की बात कही गई है। बता दें कि योजना में निवेश करने पर सरकार की ओर से 7.6 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट दिया जाता है।

इसमें शर्त है कि सिर्फ 2 बेटियों के लिए ही निवेश कर सकते हैं। पहली बार में दो जुड़वा होती हैं तो एक और बेटी को भी योजना के तहत शामिल किया जा सकता है। 

मिनिमम 250 रुपये के अलावा पूरे साल में योजना के तहत डेढ़ लाख रुपये इन्वेस्ट किए जा सकते हैं। खाते को अधिकतम 15 साल के लिए खुलवाया जा सकता है।

किश्तों को समय पर जमा नहीं करने पर आर्थिक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। जिसके लिए 50 रुपये पेनल्टी रखी गई है।