home page

जॉब छोड़ शुरू करें ये दमदार बिजनेस, हर माह मिलेंगा लाखों को प्रॉफिट

आज हम आपको बिजनेस शुरू करने के लिए निवेश की रकम कहा से आएगी और बिजनेस क्या है, इसकी जानकारी देंगे। बिजनस से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े। 

 | 
dairy business

Newz Funda, New Delhi बिजनेस करने का प्लान बना रहे युवाओं के लिए यह खबर खास हैं, क्योंकि हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए है। इसी के साथ ही इस बिजनेस में लगने वाली राशि का इंतजाम कैसे होगा इसकी जानकारी भी देंगे।

मोदी सरकार की बहुचर्चित स्‍कीम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के बारें में आपने सुना होगा, तो आपके बिजनेस शुरू करने के लिए कैपिटल का इंतजाम भी यहीं से होगा। चालिए बताते है आपको बिजनेस के बारे में।

नया बिजनेस के लिए सबसे उत्तम विकल्प है डेयरी प्रोडक्‍ट्स का कारोबार। सरकारी और गैरसरकारी एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, देश में डेयरी प्रोडक्‍ट्स की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और यह ऐसा बिजनेस है जिसके फेल होने की संभावना बहुत कम है।

खास बात यह है कि आप इस बिजनेस में केवल 5 लाख रुपए का निवेश कर हर माह 70 हजार रुपए तक की कमाई बढ़ी आसानी से कर सकते हैं।

बिजनेस शुरू करने में सरकार करेगी मदद

सरकार की बहुचर्चित स्‍कीम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के माध्यम से ही नए बिजनेस के लिए कैपिटल राशि का इंतजाम भी हो जाएगा। सरकार आपको बिजनेस के लिए राशि देने के साथ ही उसके बारें में पूरी जानकारी देगी। हालांकिए जरूरी है कि आप इस बिजनेस के लिए पहले से तैयारी करके रखें। 

प्रोजेक्ट में कितनी होगी लागत

डेयरी प्रोडक्‍ट्स का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोजेक्ट की कॉस्टिंग जान लेना बहुत जरूरी है। आप प्रोडट्स मे फ्लेवर मिल्‍कए दहीए बटर मिल्‍क और घी बनाकर बेच सकते हैं। 

प्रधानमंत्री मुद्रा स्‍कीम से तैयार किए प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के अनुसार, लगभग 16 लाख 50 हजार रुपए तक का प्रोजेक्‍ट तैयार किया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट के लिए आपकों लगभग 5 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा,

जबकि वहीं करीब 70 फीसदी पैसा मुद्रा स्‍कीम के तहत बैंक आपको देगा। बैंक से आपको टर्म लोन के तौर पर 7.5 लाख रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। 

रॉ मैटेरियल पर कितना होगा खर्च

अगर आपका बिजनेस प्लान यहीं है तो आपको आपनी प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिकए आपको महीने में लगभग 12 हजार 500 लीटर कच्‍चा दूध लेना होगा। जबकि 1000 किलोग्राम चीनी खरीदनी होगी।

इसी तरह दूध में मिलाएं जाने वाला 200 किलोग्राम फ्लेवर और 625 किलोग्राम स्‍पाइस और नमक का भी इंतजाम करना होगा। इन चीजों पर आपका लगभग हर महीने 4 लाख रुपए का खर्च आएगा।

काम से कितना होगा टर्नओवर

इसी प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक काम करते हैं तो आप एक साल में लगभग 75 हजार लीटर फ्लेवर मिल्‍क बाजार में बिक सकते हैं। इसके अलावा लगभग 36 हजार लीटर दही, बटर मिल्‍क 90 हजार लीटर और 4500 किलोग्राम घी बना कर उसे बाजार में बेच सकते हैं। इससे आप लगभग 82 लाख 50 हजार रुपए की टर्नओवर कर सकते हैं।

आपको कितना होगा मुनाफा

काम शुरू करने के एक साल में अगर आप 82 लाख 50 हजार रुपए की बिक्री करते हैं और आपका साल भर खर्च लगभग 74 लाख 40 हजार रुपए होगा। इसमें आप द्वारा ली गई रकम के साथ-साथ लोन पर 14 प्रतिशत की दर से ब्‍याज शामिल होगा। इस तरह एक साल के अंत तक आपको लगभग 8 लाख 10 हजार रुपए का शुद्ध मुनाफा होगा।

प्रोजेक्ट के लिए कितनी जगह चाहिए

प्रोजेक्‍ट को शुरू करने के लिए लगभग  एक हजार वर्ग फुट जगह की जरूरत पढ़ेगी। इसमें लगभग 500 वर्ग फुट में प्रोसेसिंग एरिया। लगभग 150 वर्ग फुट में रेफ्रिजरेशन रूम और 150 वर्ग फुट में वाशिंग एरियाए ऑफिस स्‍पेस 100 वर्ग फुट और टॉयलेट जैसी मूल भूत सुविधा के लिए 100 वर्ग फुट की जगह की जरूरत पढ़ेगी। 

कौन कौन सी मशीनें होगी अवश्यकता

इसी प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के अनुसार आपको जिन मशीनों की अवश्यकता पढ़ने वाली है वह है क्रीम स्‍परेटर, कॉपर बॉटम हीटिंग वेसल्‍स, स्‍टेनलेस स्‍टील स्‍टोरिंग वेसल्‍स, प्‍लास्टिक ट्रे, डिस्‍पेंसर पैकिंग मशीन, ऑटोक्‍लेव, बोतल कैपिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, फ्रीजर, केन कूलर, फिलर, साल्‍ट कंवेयर्स और सीलर्स आदि मशीनों की जरूरत होगी.