home page

Solar Pump : हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी ! सोलर पावर पंप पर सरकार दे रही है इतने प्रतिशत सब्सिडी

हरियाणा सरकार ने किसान भाईयों के हित के लिए एक नई योजना शुरु की है. जिसके तहत हर किसान अपने खेत में सोलर पंप लगा सकता है. जिसपर सरकारी 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. 

 | 
solar pump

Newz Funda, Haryana Desk आवेदन 20 दिसम्बर 2022 को सुबह 11 बजे से होगा शुरू। 

इस चरण में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे 5614 सोलर पंप। 

किसानो के लिए 3 HP 5HP 7.5 HP व 10 HP सोलर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर लगवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आमंत्रित किए गए हैं। 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता निर्धारित की गई है, जिसके तहत आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र, घोषणा पत्र, कृषि भूमि की जमाबंदी / फर्द, खेत में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे टपका, फव्वारा सिंचाई या भूमिगत पाईपलाईन स्थापित हो जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पम्प दिए जा चुके हैं, वे इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं।

अब तक कितने सोलर पंप लगाए गए?

सीएम ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आज से 7 वर्ष पहले न के बराबर कार्य था।  केवल 492 सोलर पंप ही लगवाए गए थे।  

वर्तमान सरकार ने इसे गंभीरता से लिया।  इसके लिए रोडमैप तैयार किया।  पिछले 7 वर्षों में 25,897 सोलर पंपसेट लगाए हैं।  इन पंपों पर सरकार 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।