home page

Senior Citizen Savings Scheme: रिटायरमेंट के बाद इन 2 सरकारी योजनाओं में निवेश से होगी पैसों की बरसात, बस करना है ये काम

रिटायरमेंट के बाद आपको बेस्ट स्कीमों की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें निवेश से आप लगातार लाभ लेते रहेंगे।

 | 
ret

Newz Funda, New Delhi सरकार की एक खास स्कीम के बारे में आपको बता रहे हैं। जिससे आप रिटायरमेंट के बाद भी लाभ ले सकेंगे। जो आपके लिए काफी कारगर है।

यदि आप भी 60 वर्ष से अधिक होने के बाद ऐसी योजना का लाभ लेने की सोच रहे हैं तो आपको नियमित इनकम का लाभ मिलेगा, इसके लिए सिर्फ थोड़ा निवेश करने की ही जरूरत है।

इन स्कीम्स में शामिल हैं सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और पीएम वाया वंदना योजना। जिनसे आप लाभ ले सकते हैं।

बता दें कि ये सरकार द्वारा समर्थित स्कीम्स हैं, जिनमें किसी प्रकार को कोई रिस्क नहीं है। आप अपने जीवनसाथी के लिए भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

अगर आपकी उम्र 60 वर्ष या इससे ज्यादा है तो। बता दें कि 7.4 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न इन दोनों योजनाओं से मिलता है।

सबसे पहले बात करें सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (एससीएसएस) की तो इसमें आपको 3 साल का टेन्योर मिलता है। खास बात यह है कि इसे आगे भी 3 साल के लिए इन्क्रीज किया जा सकता है।

वहीं, पीएम व्यय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) की खासियत यह होती है कि इसमें 10 साल के लिए टेन्योर होता है। रिटायरमेंट के बाद दोनों स्कीम्स का लाभ ज्यादा मिलता है।  

कंडीशन यही है कि 15 लाख तक का ही निवेश एक योजना में एक शख्स कर सकता है। यानी दोनों के लिए सिर्फ 30 लाख।

जीवनसाथी के साथ ज्वाइंट अकाउंट होने पर एक ही योजना में 30 लाख तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। यहां कंडीशन चेंज हो जाती हैं।

दोनों योजनाओं में समान तौर पर मिलता है लाभ

वहीं, दूसरी योजना के लिए क्रमशः 30 और 60 लाख रुपये तक की शर्तें रखी गई हैं। लेकिन दोनों योजनाओं में कोई एक प्राइमरी दूसरा सेकेंडरी अकाउंट होल्डर होगा, यह शर्त पूरी करनी होगी।  

पहली योजना में 7.4 प्रतिशत रिटर्न के मुताबिक संयुक्त खाता खोलने पर 1.11-1.11 लाख मिलेंगे। सेम चीज दूसरी योजना में है। इस तरह सालभर में आपको 4.44 लाख रुपये रिटर्न के तौर पर मिलेंगे।

इस तरह प्रति माह कमाई 36 हजार के आसपास हो जाती है। पीएमवीवीआई में हर महीने और एससीएसएस में तिमाही पर ही ब्याज दिए जाने की प्रक्रिया होती है।