home page

SSY : खाते में रोज करने होंगे 100 रुपये जमा, इतने समय बाद मिलेंगे 15 लाख रुपये, जानें योजना की पूरी जानकारी

Sukanya Samridhi Yojana : हर माता पिता को अपने बच्चे के भविष्य का फिकर तो रहता ही है, हर पैरेंटस चाहता है कि वह अपने बच्चों के लिए कोई-न-कोई पुजीं जरुर जमा करे जो उसे सही समय में काम आ सके. 

 | 
ssy yogna

Newz Funda, New Delhi भारतीय समाज(Indian Society) में लोग बेटियों को लेकर तरह-तरह की Planning करते चले जाते हैं। 

बताते चलें की अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य(Your Daughter’s Future) को लेकर कुछ करने के बारे में सोच रहे हैं, तो Sukanya Samridhi Yojana में निवेश यानि Investment एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

केंद्र सरकार की है यह एक छोटी बचत योजना:

आपको बता दें की Sukanya Samridhi Yojana- SSY केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है।

Sukanya Samridhi Yojana को साल 2015 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लॉन्च किया गया है।

वहीं Sukanya Samridhi Yojana एक सरकारी योजना है,जो विशेष रूप से बेटियों के लिए ही बनाई गई है. इसमें निवेश(Investment) पर ब्याज भी ज्यादा होता है और टैक्स(TAX) में छूट भी मिलती है.

साथ ही यह एक सुरक्षित निवेश योजना है जहां आपका पैसा सुरक्षित यानि Money Safe रहता है। इस Sukanya Samridhi Yojana में निवेश यानि Invest करने के लिए बड़ी राशि की आवश्यकता नहीं है।

बता दें की Sukanya Samridhi Yojana के लिए आप मात्र 250 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं।

निवेश पर 7.6 फीसदी की दर से मिलता है ब्याज:

बता दें की Sukanya Samridhi Yojana के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता खुलवाया जा सकता है.

इस Sukanya Samridhi Yojana में निवेश करने पर 7.6% की ब्याज दर(Intrest Rate) मिलती है।

इस Sukanya Samridhi Yojana में आपका पैसा 9 साल 4 महीने में दुगुना हो जाता है।

इस Yojana में अगर आप बेटी के लिए रोजाना 100 रुपये बचाते हैं तो आपको 15 लाख रुपये मिलेंगे.

वहीं अगर आप Daily 416 रुपये की बचत करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपके पास 65 लाख रुपये का कोष होगा।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

बताते चलें की Sukanya Samridhi Yojana- SSY केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है।

Sukanya Samridhi Yojana को साल 2015 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लॉन्च किया गया है।

वहीं Sukanya Samridhi Yojana में सबसे अच्छी ब्याज दर(Intrest Rate) योजना है।

डाकघर में खुलवा सकते हैं खाता:

आपको बता दें की Sukanya Samridhi Yojana के तहत खाता किसी भी Post Office Or Commercial Branch की किसी भी अधिकृत शाखा(Authorized Branch) में खोला जा सकता है।

वहीं 21 साल की उम्र में बेटियां Sukanya Samridhi Yojana Account से पैसे निकाल सकती हैं। Sukanya Samridhi Yojana के तहत सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।

Sukanya Samridhi Yojana Account खोलने के बाद, इसे तब तक जारी रखा जा सकता है जब तक कि बालिका 21 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेती या 18 वर्ष की आयु के बाद उसकी शादी नहीं हो जाती है.

कैसे इकट्ठा करें 15 लाख रुपये फंड:

अगर आप इस Sukanya Samridhi Yojana में हर महीने 3000 रुपये यानि 36000 रुपये सालाना निवेश करते हैं तो आपको 14 साल बाद 7.6% सालाना चक्रवृद्धि दर से 9,11,574 रुपये मिलेंगे।

21 साल यानी मैच्योरिटी(Maturity) पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये होगी।

यानी अगर आप Daily 100 रुपये बचाकर जमा करते हैं तो बेटी के लिए 15 लाख रुपये का Fund बना सकते हैं।

वहीं, Daily 416 रुपये तक की बचत करके आप 65 लाख रुपये जोड़ सकते हैं।