केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के एरियर को लेकर सरकार ने किया ये बड़ा फैसला

Newz Funda, New Delhi सरकार ने कोरोना काल में जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक का DA जारी नहीं किया था। कुछ ही दिन पहले केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ाने का निर्णय लिया था। जिसका लाभ पेंशनर्स सहित सवा करोड़ लोगों को हुआ था।
अब सरकार एक अन्य फैसला लेने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार अब केंद्र सरकार पेंशनर्स तथा कर्मचारियों के 18 माह के रुके हुए DA को ट्रांसफर करने जा रही है। सरकार के इस फैसले के कारण प्रत्येक कर्मचारी के चेहरे पर रौनक दिखाई पड़ रही है।
अब सरकार यदि रुके हुए DA को ट्रांसफर करने का फैसला लेती है तो इससे कर्मचारियों को बड़ा लाभ होगा। सरकार ने आधिकारिक तौर पर DA को ट्रांसफर करने की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स इसके लिए 20 दिसंबर तक की तारीख को बता रहीं हैं।
कई बार हो चुकी है बातचीत
बता दें कि DA को ट्रांसफर करने के मामले में अभी तक कई बात बातचीत हो चुकी है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई नतीजा नहीं निकला है। वित्त मंत्रालय में पिछले वर्ष कहा था कि 18 माह का DA फ्रीज कर दिया गया है।
अतः अब यह नहीं मिल सकेगा। ,इसके बाद भी कर्मचारी संगठनों ने आस नहीं छोड़ी ओर अब यह कहा जा रहा है कि इन लोगों की बातचीत केबिनेट सेक्रेटरी के साथ होगी।
इतने पैसे का होगा लाभ
आपके मन में यह विचार जरूर आया होगा की यदि सरकार 18 माह का DA ट्रांसफर करती है तो कर्मचारियों के खाते में कितने पैसे आएंगे। अतः आपको बता दें कि श्रेणी 1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11880 से लेकर 37554 रुपये तक है।
इसी प्रकार से श्रेणी 13 के कर्मचारियों को 123100 रुपये से 215900 रुपये तक का एरियर दिया जाएगा। श्रेणी 14 कर्मचारियों की बात करें तो इनको 144200 रुपये से लेकर 218200 रुपये का लाभ मिलेगा।