home page

Ration Card : अब बिना राशन कार्ड के डिपो से ले सकते हैं गेंहु व चावल, बस करना होगा ये काम

Ration Card : राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार ने कुछ सुविधांए दी है, जिसके तहत अब किसी घारक को कार्ड बनावाने की जरुरत नहीं है, जानकारी के मुताबिक अब बिना कार्ड के ही डिपो से राशन ले सकते हैं. 

 | 
ration card new update

Newz Funda, New Delhi अब राशन कार्ड के ब‍िना भी ले सकेंगे गेहूं-चावल:

अब केंद्र सरकार यानि Central Government ऐसी सुव‍िधा(Facility) पर काम कर रही है, ज‍िसके बाद आप राशन कार्ड(Ration Card) के ब‍िना भी गेहूं-चावल(Wheat-Rice) आद‍ि Ration ले सकेंगे।

वहीं यह सुव‍िधा पहले U.P. में शुरू क‍िए जाने की उम्‍मीद है. उसके बाद अन्‍य राज्‍यों में लागू क‍िया जाएगा।

ब‍िना Ration Card के ही म‍िल जाएगा राशन:

केंद्र सरकार यानि Central Govt. की तरफ से प‍िछले द‍िनों संसद(Parliament) में बताया गया था क‍ि सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकान(Shop) से Ration लेने के ल‍िए आपके पास Ration Card होना जरूरी नहीं है।

इस बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री Piyush Goyal ने संसद में बताया था क‍ि अब Ration Card Holders को Ration लेने के लिए Ration Card दिखाने की जरूरत नहीं है।

बताना होगा Ration Card और Aadhaar No.:

दरअसल, केंद्र सरकार यानि Central Govt. ने देश में ‘One Nation, One Ration Card’ की सुविधा को शुरू कर द‍िया है।

Central Govt. की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताब‍िक देश में ‘One Nation, One Ration Card’ से 77 करोड़ लोगों को जोड़ा गया है।

इसके बाद अब लोग जहां भी रहते हैं करीब की राशन दुकान(Ration Shop) पर जाकर Ration Card No. और Aadhaar No. बताकर Ration ले सकते हैं। वहीं इसके बाद उन्हें राशन(Ration) मिल जाएगा।

35 राज्‍यों के लोग शाम‍िल:

Piyush Goyal ने बताया था क‍ि नई तकनीक ने Ration देने की प्रक्रिया को Easy बना दिया है।

उन्‍होंने यह भी बताया था क‍ि 77 करोड़ लोगों में से Ration Card यूज करने वालों की कुल संख्‍या का 96.8% है। वहीं इसमें केंद्र शास‍ित प्रदेश(Union Territory) समेत 35 राज्‍यों के लोग शाम‍िल हैं।

नहीं दिखानी होगी राशन कार्ड की मूल प्रत‍ि:

Piyush Goyal ने बताया था क‍ि यदप‍ि किसी शख्‍स का राशन कार्ड उसके गृह राज्य(Home State) का है और वह परिवार के साथ Naukri या अन्‍य काम के कारण किसी दूसरे शहर या राज्‍य(City / State) में रहता है तो वह Ration Card No. और Aadhar Card की जानकारी देकर राशन(Ration) ले सकता है।

इसके लिए Ration Card की मूल प्रत‍ि द‍िखाने की जरूरत नहीं होगी।