home page

Ration Card Alert : कहीं आपने तो नहीं कि है ये गलती, अगर हां, तो अब नहीं मिलेगा राशन

Ration Card Alert : वर्ष 2020 में COVID-19 महामारी फैलने के कारण सरकार ने फ्री राशन की सुविधा शुरु की थी, लेकिन इसको बाद में ऑनलाइन कर दिया गया था. हाल ही में सरकार का इस योजना को लेकर एक बड़ा फैसला आया है. 

 | 
ration card

Newz Funda, New Delhi केंद्र सरकार यानि Central Government की फ्री राशन(Free Ration) सुव‍िधा आज तक जारी है। इस दौरान लाखों लोगों की नौकर‍ियां चली गई थीं और लोग बेरोजगार (Unemployed) हो गए थे।

ऐसे लोगों की मदद के लिए ही केंद्र सरकार यानि Central Government ने यह न‍िर्णय (Decision) ल‍िया था।

वहीं केंद्र सरकार यानि Central Government की यह योजना September, 2022 तक जारी रहेगी।

30 जून तक कराए राशन कार्ड को आधार से ल‍िंक:

अब केंद्र सरकार यानि Central Govt. ने Sarkari Ration की सुव‍िधा लेने वालों को Ration Card और Aadhhar Card को LINK कराने का न‍ियम बनाया है।

पहले इसके ल‍िए 31 March, 2022 की अंत‍िम त‍िथ‍ि थी. लेक‍िन प‍िछले द‍िनों इसे बढ़ाकर 30 June, 2022 कर द‍िया गया. यद‍ि आपने Aadhhar Card और Ration Card को LINK नहीं कराया है तो जल्‍दी से करा लीज‍िए।

इन दोनों को LINK नहीं कराने पर आपकी Free Ration की सुव‍िधा Govt. की तरफ से Closed कर दी जाएगी।

केंद्र सरकार लागू करेगी यह योजना:

बता दें की लाखों पर‍िवार क‍िसी कारणवश Aadhhar Card से Ration Card ल‍िंक नहीं करा पाये हैं।

अगर आपने भी दोनों चीजें ल‍िंक(Aadhhar-Ration Card) नहीं करायीं तो जल्‍द प्रोसेस पूरा कर लीज‍िए।

इसे आप Offline और Online दोनों तरीके से ल‍िंक(Aadhhar-Ration Card) करा सकते हैं।

दरअसल, सरकार ‘वन कार्ड, वन नेशन’ (One Card, One Nation) योजना के ल‍िए इसे लागू करना जरूरी है।

बंद हो जाएगा फ्री राशन म‍िलना:

आपको बता दें की ‘One Card, One Nation’ योजना के तहत आप क‍िसी भी राज्‍य(State) के क‍िसी भी ज‍िले (District) में Ration लेने के ल‍िए अधिकृत हैं।

वहीं आने वाले समय में पूरे स‍िस्‍टम में और पारदर्श‍िता आने की उम्‍मीद(Hope For Transparency) है।

वहीं Ration Card को Aadhhar Card से ल‍िंक नहीं कराने पर आने वाले समय में द‍िक्‍कत होने की संभावना है।

आइए जानते हैं Aadhhar Card और Ration Card को एक-दूसरे से कैसे ल‍िंक करें?

ऐसे ल‍िंक करें आधार और राशन कार्ड:

◆ सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। Click Here

◆ यहां ‘Start Now’ पर क्लिक करें।

◆ यहां पर अपना Address और District आद‍ि की ड‍िटेल भरें।

◆ इसके बाद ‘Ration Card Benefit’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

◆ यहां अपना Aadhar Card No., Ration Card No., E-mail ID & Mobile No. आदि दर्ज करें।

◆ इसे भरने के बाद रजिस्टर्ड Mobile No. पर OTP आएगा।

◆ OTP भरते ही आपकी स्क्रीन पर Process Complete होने का Message मिलेगा।

◆ ये प्रक्रिया पूरी होने पर आपका Aadhar Verify हो जाएगा. साथ ही Aadhar Card और Ration Card लिंक हो जाएंगे।

ऐसे ऑफलाइन लिंक करें राशन कार्ड से आधार को:

आपको बताते चलें की Ration Card से Aadhar Card को लिंक कराने के लिए जरूरी Documents में Aadhar Card की कॉपी, इसके अलावा Ration Card की कॉपी और Ration Card Holder की पासपोर्ट साइज फोटी Ration Card Centre पर जमा करना होगा।

इसके अलावा Ration Card Centre पर आपका Aadhar Card का Biometric Data Verification भी हो सकता है।