home page

हरियाणा में अलग फैमिली ID के लिए देना होगा Proof, आय में नहीं कर सकेंगे कोई चेंज

हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर एक और मौका दिया गया है। 

 | 
fads

Newz Funda, Narnaul Desk खबर हरियाणा के नारनौल से है। सरकार की ओर से लोगों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

सरकार का पूरा प्रयास है कि आम लोगों को इन योजनाओं का पूरा लाभ मिले। इन्हीं योजनाओं के तहत नारनौल में पहला ग्रामीण कैंप भी लगाया गया है।

जिसमें लोगों को फैमिली आईडी, उसमें त्रुटियों में सुधार आदि के बारे में बताया जा रहा है। इनको ठीक भी किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे कैंपों का लाभ उठाएं।

तीन दिन तक लगाए जाएंगे कैंप

ग्रामीण क्षेत्रों में यह कैंप संबंधित स्कूलों में लगाए जा रहे हैं। वहीं, शहरी क्षेत्रों में इसका लाभ नगर परिषद व नगरपालिका कार्यालयों में लिया जा सकता है।

लोग सरकारी सेवाओं का लाभ 16, 17 और 18 दिसंबर को भी संबंधित जगहों पर जाकर ले सकते हैं। 

यह रखी गई है शर्त

आय को छोड़ सभी प्रकार का संशोधन किया जा सकता है। लोगों को कैंपों के बारे में वॉइस मैसेज या मैसेज करके जानकारी दी गई है।

जिन लोगों के घरों में 20 से इससे ज्यादा मेंबर हैं, उनको अलग आईडी बनवाकर दी जाएगी। जिन लोगों का परिवार इससे छोटा है, उनको यह फैसिलिटी नहीं दी गई है।

देना होगा ये सबूत

सबूत को तौर पर आपको बिजली का बिल घर का देना होगा। जिन लोगों को कार्ड नहीं बने हैं, वे इन कैंपों में आकर लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा एडीसी की ओर से और भी जानकारियां दी गई हैं। फैमिली आईडी से आप कई प्रकार के लाभ ले सकते हैं।