home page

Patahi Airport : मुजफ्फरपुर से हवाई सेवा जल्द, इस लिस्ट में दिये गये शहरों में ही सुविधा होगी शुरु

मुजफ्फरपुर से छोटी दूरी के लिए विमान सेवा (Airline) चलाने की बात चल रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर मुज़फ़्फ़रपुर लौटे पूर्व नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा द्वारा यह जानकारी मिली है. 

 | 
एयरपोर्ट में मुजफ्फरपूर ॉ

Newz Funda, Bihar Desk पूर्व मंत्री ने यह कहा कि पताही हवाई अड्डा (Patahi Airport) से भी छोटे विमान जल्द उड़ान भर सकेंगे. इसके लिए मंत्रालय ने पहल की है. बता दें कि यह सुविधा वहां के रहने वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली है.

लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए हमारी वेबसाइट न्यूज फंडा से जुड़े रहे .

इन शहरों में सुविधा होगी शुरु 

Muzaffarpur से रांची, बनारस, लखनऊ, कोलकाता व गोरखपुर समेत पांच सौ किमी के दायरे में आने वाले शहरों के लिए विमान सेवा (Airline) शुरू करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि इसके इलावा किसी भी शहर का नाम नहीं दिया गया है. 

शहरवासियों को किराये में मिल सकता है डिस्काउंट 

औसतन 25 सौ रुपये तक के किराया में शहरवासी उक्त शहर तक आ-जा सकेंगे. स्पीकर चौक स्थित कार्यालय में बातचीत करते हुए श्री शर्मा ने यह बताया कि चार जून को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात हुई हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वहां के वासियों को किराये में छुट दी जा सकती है, लेकिन बता दें अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है.

मंत्री ने यह बताया कि क्षेत्रीय विमान सेवा के तहत छोटे शहरों में 40 से 60 सीटों वाले विमान चलाने की योजना पर कार्य चल रहा हैं. इसमें पताही हवाई अड्डे (Patahi Airport) को शामिल किया जाएगा. छोटे विमानों के लिए यहां पर पर्याप्त जमीन हैं.

विमानन कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि नागरिक उड्डन मंत्री ने यह बताया कि विमान सेवा (Airport) शुरू करने के लिए तेजी से कवायद चल रही है. साथ ही कहना है कि वामनकंपनियों ने यहां रुचि दिखाई है. 

योजना के तहत उत्तरप्रदेश के कई शहरों में विमान सेवा (Airport) शुरू की गई. फिलहाल पटना और बनारस के बीच छोटे विमान उड़ान भर रहे हैं.

विमानन कंपनियां छोटे शहरों में अपनी सेवा शुरू करने के प्रति रुचि दिखा रही हैं. मुजफ्फरपुर से विमान एक घंटे में 500 किमी के दायरे में आने वाले शहरों तक के फेरे लगा सकती हैं.

पूर्व मंत्री ने यह बताया कि पताही हवाई अड्डा से कारगो विमान भी चलाया जाएगा. मुजफ्फरपुर लीची के शहर के रूप में विश्व विख्यात प्रशिद्ध है. जानकारी के मुताबिक ये सेवाएं विदेश जाने वालों के लिए काफी फायदेमंद होने वाली है. 

कारगो सेवा मिलने से लीची को जल्द से जल्द देश और विदेशों में भेजा जाएगा. इससे किसानों और व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा. बता दें कि जल्द ही इस सेवा को दिए गए इन शहरों में चालू कर दी जायेगी.