home page

PM Kisan Update : किसानों के लिए खुशखबरी, अब पोर्टल पर अपलोड करें ये डॉक्यूमेंट और पायें इतने पैसे

PM Kisan Samman Nidhi Update : पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) में एक बार फिर बदलाव किया गया है, जानकारी के मुताबिक सरकार किसान से कुछ डॉक्यूमेंट मांग रही है. जिसके उपर सरकार किसानों को कुछ राशि देने वाली है. 

 | 
pm kisaan sceme

Newz Funda, New Delhi आपको बताते चलें की अब किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में पंजीकरण यानि Registration के लिए राशन कार्ड को अनिवार्य(Ration Card Mandatory) कर दिया गया है।

अगर आप भी PM Kisan Samman Nidhi Scheme के लाभार्थी हैं तो तत्काल ही Ration Card बनवा लें।

इस पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर दर्ज करना अनिवार्य:

PM KISAN पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर दर्ज करना अनिवार्य(Ration Card No. Mandatory) हो गया है।

आपको अपने Registration पर Ration Card No. देना अनिवार्य (Ration Card Mandatory) होगा।

वहीं, Ration Card की अनिवार्यता के साथ ही पंजीकरण यानि Online Registration के दौरान

दस्‍तावेजों(Documents) की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर PM KISAN पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी।

इसके अलावा किसानों के लिए E-KYC भी अनिवार्य (E-KYC Also Mandatory) कर दिया गया है।

अब पंजीकरण में नहीं होगी गड़बड़ी:

आपको बताते चलें की इसके तहत अब खतौनी, Aadhaar Card, Bank Passbook और घोषणापत्र की हार्डकॉपी(Hard Copy) जमा करने की अनिवार्यता भी खत्‍म(Imperative Is Over) कर दी गई है।

अब लाभार्थियों को इन Documents की PDF फाइल बनाकर PM KISAN पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

इससे किसानों का समय भी बचेगा साथ ही नई व्यवस्था में Schemes को ज्‍यादा पारदर्शी भी बनाया जा सकेगा।

पंजीकरण के लिए जरूरी है ये दस्तावेज:

◆ Bank A/C No. होना अनिवार्य है क्योंकि सरकार DBT के जरिए किसानों को पैसे Transfer करती है।

◆ Bank Account- Aadhaar से लिंक होना जरूरी है।

◆ Aadhaar Card होना अनिवार्य है. इसके बिना आप PM KISAN स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे।

◆ PM KISAN की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने दस्तावेज यानि Document अपलोड करें।

◆ Aadhaar Card को लिंक(Link) करने के लिए आप Farmer Corner के विकल्प(Option) पर जाएं और

Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन को Click कर Update करें।

किसानों के बैंक अकाउंट में आएंगे 4 हजार रुपये?

दरअसल, PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत जिन किसानों के Bank Account में PM Kisan की 11वीं किस्त(11th Installment) नहीं आई है उन्हें अब अगली किस्त यानि Next Installment के साथ पिछली राशि(Previous Amount) भी मिल जाएगी. यानी किसानों को अब 4000 रुपये मिलेंगे।

लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने Online Registration कराई होगी.

यानी अगर आपके Online Application Form को स्वीकार किया गया है, और किसी कारणवश(Some Reason) आपकी किस्त(Installment) अटकी है तो आपको एक साथ 4000 रुपये मिलेंगे।

किसानों को है 12वीं किस्त का इंतजार:

बता दें की PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है।

अब तक किसानों के Bank A/C में इस PM Kisan Yojana की 11किस्त डाली जा चुकी है।

आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किसानों के Bank Account में सलाना 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये डायरेक्ट(Direct) भेजती है।

वहीं इस Yojana का उद्देश्य देश के किसानों की आमदनी को बढ़ाना और सीधे तौर पर उनकी आर्थिक मदद है।