home page

PM Kisan 13th Installment: किसान सम्मान निधी योजना की 13वीं किस्त की लिस्ट हुई जारी, फटाफट चैक करें अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment: मोदी सरकार समय- समय पर किसानों के लिए नई नई योजनाएं लेकर आती रहती है. खैर आपको तो पता ही होगा कि सरकार ने काफी समय पहले किसान सम्मान निधी योजना शुरु की थी.

 | 
pm kisaan yogna

Newz Funda, New Delhi बता दें कि इस योजना की अबतक 12 किस्त आ चुकी है, लेकिन 13वीं किस्त का इंतजार किसान अभी कर कर रहे हैं. तो आज हम इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि किस दिन 13वीं किस्त किसानों के खाते में आयेगी.

इस दिन आयेगी किस्त

जिस तरह की जानकारी हमें मिली है उस हिसाब से देखें तो किसानों की 13वीं किस्त दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले सप्ताह में आ सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सरकार किसानों को नए साल पर तोहफे के रुप में किसान सम्मान निधी योजना के 2000 रुपये देने जा रही है. 

ईकेवाइसी नहीं तो पैसे नहीं!

13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को बिना केवाईसी के पैसे नहीं मिलेंगे। इसके लिए किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में ऑनलाइन ही ईकेवाइसी करा सकते हैं। 

इसी के साथ बता दें कि किसानों से जो भी डिटेल मांगी जाये या कोई दस्तावेज के बारें में कुछ भरना हो तो पुरा काम ध्यान से करें. अगर नाम पता या कोई और बड़ी गलती आप कर देते हैं तो आपकी केवाईसी रद्द हो जायेगी और आपको 13वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे.

ऐसे भेजे जाते है पैसे…

अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच

अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच

दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच।

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401

पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in