home page

अब घर बैठे मिलेंगी इस Bank की सारी सुविधाएं, एक क्लिक कर इन स्टेप्स को Follow कर ले सकेंगे लाभ

अगर आपका SBI में खाता है, तो एक क्लिक के सहारे सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।  

 | 
sfd

Newz Funda, New Delhi SBI की ओर से जरूरी खबर सामने आई है।

आपको बता दें कि लोगों को अब घर बैठे सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।

बैंक की ओर से खास सुविधाओं को शुरू किया गया है।

यहीं नहीं, बैंक की ओर से अब घर पर वाट्सएप से ही योजनाओं, निवेश और खाते के बारे में बताया जाएगा।

नई सेवाओं का लाभ लेने के लिए बैंक की ओर से ट्वीट करके जानकारी दी गई है।  

बैंक की ओर से चलाई जाती हैं कई योजनाएं

यह तो पता ही होगा कि समय-समय पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से योजनाएं चलाई जाती हैं।

जिसका ग्राहकों को खूब लाभ मिलता है।

लेकिन कई बार देखने में आता है कि लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए बैंकों का रुख करना होता है।

लेकिन एसबीआई की ओर से इसको लेकर सुविधा जारी कर दी गई है। यानी अब घर बैठे ही आप सभी चीजों का लाभ ले सकते हैं।

एसबीआई की ओर से जो ट्वीट किया गया है, उसमें कहा गया है कि अब आपका बैंक आपके हाथ में है।

यानी वाट्सएप पर उपलब्ध है। जिससे आप लाभ ले सकते हैं।

अकाउंट बैलेंस चेक करने के साथ ही मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

यही नहीं, दूसरी कई प्रकार की जानकारियों को पाया जा सकता है।  

वाट्सएप बैंकिंग सर्विस का फायदा उठाने के लिए जरूरी बातें

आपको सबसे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।

इसके लिए WAREG टाइप करना होगा। इसके बाद स्पेस देकर खाता नंबर लिखें।

जो लिखा गया है, उसे 7208933148 पर एसएमएस के जरिए भेजना है।

एसएमएस उसी नंबर से भेजना है, जो बैंक खाते से लिंक किया हुआ है।

इसके बाद फोन में +919022690226 नंबर सेव करना होगा।

इसके बाद इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें।

बैंक तीन विकल्प भेजेगा-जो निम्न हैं-अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और वाट्सएप बैंकिंग से डी-रजिस्टर होने के संदर्भ में।

आप अपनी जरूरत के मुताबिक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।