home page

अब कभी नहीं अटकेगा EPF का पैसा, सरकार ने Withdrawal के लिए बदले नियम; पढ़ें यह खबर

सरकार की ओर से ईपीएफ में नियमों को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। अब आपका क्लेम कभी नहीं अटकेगा।

 | 
sdfa

Newz Funda, New Delhi अकसर शिकायत रहती है कि EPF का पैसा समय पर नहीं मिल पाता। या किसी अन्य कारणों से क्लेम रिजेक्ट हो जाता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

आपको झट से क्लेम का पैसा मिल जाएगा। इसको लेकर सरकार की ओर से नियमों में बदलाव किया गया है। जिसके बाद लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

अकसर किसी कारणों से नौकरीपेशा लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब सरकार की ओर से कई नियमों को बदल दिया गया है। अब बिना बताए आपका पैसा नहीं रोका जाएगा। इस बारे में गाइडलाइन भी जारी की गई है।

सरकार की ओर से जारी की गई है गाइडलाइन

सरकार की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि किसी भी सूरत में Claim EPF रिजेक्ट नहीं होना चाहिए। सभी खाताधारकों को कार्रवाई जल्द मिलनी चाहिए।

किसी भी अज्ञात कारणों से पैसा नहीं रोका जाए। जबकि इससे पहले ऐसा नहीं था। लेकिन अब सरकार की ओर से यह घोषणा जारी कर लोगों को राहत दी गई है। 

अब नहीं चलेगी मनमानी

आपको बता दें कि श्रम मंत्रालय की इस गाइनलाइन का लाभ हजारों लोगों को होगा, जो कंपनियों या फैक्ट्रियों में काम करते हैं। इस समय इन्हीं लोगों के खाते से हर माह ईपीएफ अकाउंट में पैसा जमा किया जाता है।

जिसके लिए उन्हें ब्याज भी मिलता है। लेकिन जब पैसे की जरूरत होती है, तो उनका बिना बताए क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता था। अब सरकार की ओर से इस बारे में क्लीयर कर दिया गया है कि बिना कारण क्लेम रिजेक्ट नहीं हो।

क्लेम रिजेक्ट होने की सूरत में पूरी जानकारी खाताधारक को दी जाए। किन कारणों से क्लेम रिजेक्ट हुआ। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर साफ कर दिया है।

ज्याद समय भी पैसा आने में नहीं लगेगा। नई गाइडलाइन से EPFO विभाग की मनमानी खत्म होगी। जबकि पहले लोगों की काफी शिकायतें इस बाबत आती थीं।