राशन कार्ड धारकों की लगने वाली है लॉटरी, अब सरकार हर महिने देगी एक हजार रुपये, इस तारिख को आयेगी पहली किस्त
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अगले महीने राशन कार्ड धारकों को राशन के साथ एक हजार रुपये देने का ऐलान किया है. यदि आप भी इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं तो आपके खाते में जल्द ही यह किस्त आने वाली है.
Dec 23, 2022, 14:01 IST
| 
Newz Funda, New Delhi यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, सभी ‘चावल’ राशन कार्ड धारक इस उपहार के लिए पात्र होंगे। इसके मुताबिक, यह आदेश श्रीलंका पुनर्वास शिविरों में रह रहे परिवारों पर भी यह लागू होगा। लाभार्थियों को एक किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम चीनी भी दी जाएगी।
बयान में कहा गया है कि 2.19 करोड़ राशन कार्ड धारक इस कदम से लाभान्वित होंगे और इससे सरकारी खजाने पर 2,356.67 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा। स्टालिन दो जनवरी को यहां पोंगल उपहार योजना शुरू करेंगे। यह त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा।