home page

Bank FD पर चाहते हैं मोटा रिटर्न तो फटाफट यहां करें Apply, इस बैंक ने 14 दिन में तीसरी बार की Interest में बढ़ोतरी

एफडी करवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। जिसके बाद आपको मोटा रिटर्न मिलेगा।

 | 
afsd

Newz Funda, New Delhi Bank FD को लेकर लोग अकसर Rate Hike होने का वेट करते रहते हैं। जिसके बाद कई बार उन्हें लंबे समय तक वेट करना पड़ता है।

लेकिन अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से इसको लेकर खास प्लान बनाया गया है।

जिससे एक बार फिर से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करवाने वालों को अच्छा फायदा होगा। इसके लिए FD की ब्‍याज दरों में इस बैंक की ओर से इजाफा कर दिया गया है।

बता दें कि इस कड़ी में अभी कई बैंक ब्याज दरों को बढ़ा चुके हैं। कोटक महिंद्रा बैंक के बाद बता दें कि एचडीएफसी बैंक की ओर से भी ऐसा किया गया था।

इस बैंक ने भी 9 नवंबर, 2022 को एफडी की दरों में ब्‍याज पर इजाफा करने का एलान किया था। 

वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट (Rapo Rate Hike) में भी बढ़ोतरी की गई है। कोटक की ओर से इस माह ही यह तीसरी बढ़ोतरी ब्याज दरों में की गई है।

इससे पहले बैंक की ओर से 1 और 9 नवंबर को ऐसा किया गया था। 

अब 2 करोड़ रुपये से कम की खास स्कीमों में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।

390 दिन से लेकर 23 महीने से कम अवधि में जो एफडी मैच्‍योर होंगी, उन पर अब 6.30 के बजाय 6.40 प्रतिशत ब्याज में बढ़ोतरी का कस्टमर्स को लाभ मिलेगा।

इस तरह योजनाओं में किया गया है बदलाव

वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए ब्याज की दर 6.90 है। इससे पहले बैंक की ओर से यह स्कीम 9 नवंबर को भी लाई गई थी।

जिसके बाद कुछ खास टाइम वाली फिक्‍सड डिपॉजिट्स पर इंटरेस्ट रेट्स को बढ़ाने की बात सामने आई थी।

9 नवंबर को बैंक की ओर से 365 से 389 दिनों की अवधि में 6.25 फीसद ब्याज देने का एलान किया गया था।

इस दौरान मैच्‍योर होने वाली एफडी पर पहले सिर्फ 6.10 की दर से ही ब्याज दिया जाता था। जो अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.40 कर दिया गया है।

वहीं, सीनियर सिटीजंस को सभी टेन्‍योर की एफडी में 0.50 बीपीएस ब्‍याज दूसरों से अधिक मिलता है। कुछ और नियमों में भी बदलाव किया गया है।