home page

Govt Scheme : अब महिलाओं को सरकार देगी हर महिने 6 हजार रुपये, यहां दिए गए लिंक से करें आवेदन

PM Matritva Vandana Yojana : आज हम आपको केंद्र सरकार की नई योजना के बारें में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आने वाली है. बता दें कि सरकार अब महिलाओं को हर महिने 6 हजार रुपये दे रही है. 

 | 
new modi yogna

Newz Funda, New Delhi बता दें की Central Government किसानों के अलावा महिलाओं को भी 6000 रुपये की राशि प्रदान करती है। वहीं इस स्कीम का नाम पीएम मातृत्व वंदना योजना(PM Matritva Vandana Yojana) है।

केंद्र सरकार इस PM Matritva Vandana Yojana के तहत देश की महिलाओं को पूरे 6000 रुपये देती है।

आज आइए आपको इस PM Matritva Vandana Yojana के बारे में डिटेल में बताते हैं-

1 जनवरी 2017 को हुई थी यह योजना:

बताते चलें की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना(PM Matritva Vandana Yojana) में पहली बार गर्भ धारण करने वाली और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता(Cash Subsidy) प्रदान की जाती है।

वहीं इस PM Matritva Vandana Yojana की शुरुआत 1 January, 2017 को हुई थी। आपको बता दें की इसको प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के नाम से भी जाना जाता है।

PM मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य:

इस PM Matritva Vandana Yojana का उद्देश्य मां और बच्चे दोनों की अच्छे से देखभाल करना है, जिसके लिए Government उनको 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. इस पैसे को Govt. 3 चरणों में देती है।

1st चरण में ₹1000, 2nd चरण में ₹2000 और 3rd चरण में ₹2000 गर्भवती महिलाओं को दिए जाते हैं।

वहीं, आखिरी 1000 रुपये Government बच्चे के जन्म के समय अस्पताल(Hospital) में देती है।