home page

10वीं, 12वीं कक्षा के छात्रों को सरकार देगी EWS Scholarship, बस होनी चाहिए ये योग्यताएं

सरकार की ओर से EWS Scholarship Yojana 2022 को जारी कर दिया गया है।

 | 
safd

Newz Funda, Ajmer EWS Scholarship Yojana 2022 के लिए सरकार की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। सिर्फ राजस्थान सरकार की ओर से ही छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा इस संबंध में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

जिसके अंदर योग्यता और पढ़ाई संबंधी तमाम बातों का उल्लेख किया गया है। आपको बता दें कि ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना का लाभ ऐसे छात्र-छात्राओं को मिलेगा, जिन्होंने हाल ही में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है।

राज्य सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए विशेष सहायता राशि छात्रवृत्ति अनुदान योजना प्रारंभ की गई है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा वर्ष 2021-22 के तहत 80% से अधिक अंको से पास की है ऐसे सामान्य  श्रेणी  के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएं विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 13 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुके हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि अधिसूचना में अंकित की गई है जिसे देखें।

छात्र-छात्राएं ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2022 की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल के माध्यम से हासिल कर सकते हैं।

छात्र-छात्राओं को कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी
प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण : 100/- रूपये प्रति माह 2 शिक्षण सत्र के लिए (एक शिक्षण सत्र = 10 माह)
सेकेंडरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण : 100/- रूपये प्रति माह 2 शिक्षण सत्र के लिए (एक शिक्षण सत्र = 10 माह)

पात्रता मानदंड

  • ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने  वाले छात्र-छात्राएं राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए।
  • इस योजना में केवल सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राएं पात्र होंगे। 
  • ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2021-22 के तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हो।
  • ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2 वर्ष के लिए मिलेगी जो कक्षा 11वीं कक्षा 12 में विद्यालय में नियमित अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगी। 

चाहिए ये Documents

  • कक्षा 10वीं की अंक तालिका 
  • EWS प्रमाण पत्र/  सर्टिफिकेट 
  • आय प्रमाण पत्र
  • फीस की रसीद
  • छात्र-छात्रा की फोटो
  • आधार कार्ड तथा जन आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक टू कॉपी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र आदि

ऐसे करें अप्लाई

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2022 का लाभ लेने के लिए छात्र छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्कूलों के माध्यम से स्वीकार करवाना होगा।

राजस्थान ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्कूल आईडी लॉगिन करके किए जा सकते हैं।

इसलिए ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन साला संस्थान प्रधान से संपर्क किए बिना नहीं हो सकेगा। इसीलिए सभी छात्र छात्राओं को स्कूल के संस्था प्रधान से संपर्क करना होगा।

यदि आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दे सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राएं दूरभाष संख्या  0145 -2632854 या 0145- 2632025 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।