Ration Card को लेकर सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, सरकार 2023 में भी फ्री अनाज के साथ देंगी ये सुविधाएं
Ration Card को लेकर सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी दे दी गई है। जिसे घर बैठे भी बनवा सकते हैं।
Newz Funda, New Delhi अब घर बैठे भी आपका Ration Card बन जाएगा। सरकार की ओर से खास पहल शुरू की गई है। आप भी घर बैठे इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। सरकार की ओर से कई सुविधाओं का लाभ आने वाले साल में दिया जाएगा।
आपको बता दें कि फिलहाल राशन कार्ड पर कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। जिनको आप अगले साल भी ले सकेंगे। बता दें कि इस साल सरकार की ओर से लगभग 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज का लाभ दिया गया है। अब राशन कार्ड को ऑनलाइन भी बनवाया जा सकता है। यानी घर बैठे ही लाभ मिल सकेगा।
सरकार की ओर से रखी गई हैं ये शर्तें
वहीं, सरकार की ओर से खास एलान भी कर दिया गया है। जिसके तहत अब लोग सुविधाओं का लाभ आगे एक साल और ले सकते हैं। आपको यह भी पता होगा कि राशन कार्ड को पहचान के लिए खास तौर पर दस्तावेज भी माना जाता है।
राशन कार्ड के बिना आप अमृत योजना का लाभ भी नहीं ले सकते हैं। आपको बता दें कि अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ही गरीबों को फ्री राशन दिया जाता है। अगर आपने अभी तक Ration Card नहीं बनवाया है तो सरकार की ओर से सुविधा दी गई है कि इसे ऑनलाइन आसानी से बनवा सकते हैं। जिसके लिए कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने हैं।
अब आपको दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप जिस राज्य में रहते हैं, वहां के खाद्य, आपूर्ति उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
आपको साथ में दस्तावेजों के तौर पर अपना आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाते की डिटेल्स देनी जरूरी हैं। जिनके बिना काम नहीं चलेगा।
ऐसे ले सकते हैं लाभ
इसके बाद में फ्री राशन कार्ड के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। फिर दस्तावेजों की पूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद 5 से लेकर 45 रुपए तक की फीस देने के बाद अप्लाई हो जाएगा।
बता दें कि राशन कार्ड में चार लोगों को पांच किलो तक राशन दिया जाता है। यानी इसके लिए ये शर्त होती है। राशन को आधार से लिंक करवाना भी जरूरी है।
चावल, गेहूं और मोटा अनाज क्रमश: 3,2,1 रुपये प्रति किलो की दर से केंद्र सरकार की ओर से इसके तहत मुहैया करवाया जाता है। यानी इसका लाभ अगले साल भी मिलेगा।